चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 

चित्तौड़गढ़ जिले में बहुजन समाज पार्टी में टिकट वितरण के मामले में जिला प्रभारी रमेश कुमावत ने प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरे प्रदेश नेतृत्व पर टिकटो के आवंटन में लाखों रुपए के लेनदेन के गंभीर आरोप लगाए हैं l 

बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी रमेश कुमावत ने एक होटल में पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव में जो टिकट वितरण पार्टी की तरफ से किया है उसमें प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा सहित अन्य पदाधिकारी ने लाखों रुपए लेकर टिकट का आवंटन किया  हैं,  उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन में पारदर्शिता और लोकप्रियता को दरकिनार करते हुए सिर्फ पैसे के दम पर टिकटो का आवंटन किया गया है और योग्य व्यक्ति को टिकट नहीं देकर पार्टी के प्रति गंभीरता को नहीं दर्शाया गया है,  उन्होंने कहा कि वह स्वयं निंबाहेड़ा से प्रबल दावेदार थे लेकिन पैसों के दम पर किसी अन्य व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया जो की पार्टी के विचारधारा से बिल्कुल अलग प्रक्रिया है,  उन्होंने मांग की है कि बसपा सुप्रीमो मायावती इस मामले में संज्ञान लेकर टिकटो के आवंटन को लेकर निष्पक्षता से जांच करवाए जिससे कि सत्यता सामने आ सके l