सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को नव सृजित जिले गंगापुर सिटी के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने विधायक एंव कॉंग्रेस प्रत्याशी रामकेश मीणा के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर बामनवास विधायक इंदिरा मीणा भी मौजूद रही। उड़ाई मोड़ नई फल सब्जी मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अडानी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने इन तीनो के गठजोड़ को जेबकतरों का उदाहरण देकर समझाया। राहुल ने कहा कि जैसे भीड़ वाले इलाके में जेबकतरों की गैंग का एक सदस्य आपको बातों में लगाकर आपका ध्यान भटकाता है और दूसरा सदस्य इस बीच आपकी जेब काट लेता है उसी तरह PM मोदी इधर-उधर की बात करके जनता का ध्यान भटकाते हैं और अडानी जनता की जेब पर हाथ साफ़ कर देता है। राहुल गाँधी ने अपने संबोधन में कहा कि नफरत भरे जा रहे देश में हम मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कॉंग्रेस की सरकार दोबारा आयेगी तब राज्य की प्रत्येक मुखिया महिला को सालाना 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। गहलोत सरकार की सराहना करते हुए राहुल ने कहा कि राज्य में महज 500 रुपये में सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है जो कांग्रेस के जीतने पर 400 का दिया जाएगा। हर तबके के लोगो का कॉंग्रेस सरकार ने खास खयाल रखा है। राहुल गाँधी ने विधानसभा चुनावो में कॉंग्रेस को भरपूर समर्थन देने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ