जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

कांग्रेस के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रमुख समन्वयक तथा उदयपुर निवासी पवन खेड़ा ने बाबा बालक नाथ को वोट पड़ने के 48 घंटे पहले भ्रष्टाचार के एक मामले में घेर लिया है। उन्होंने बालक नाथ पर कनाडा के एक निवासी मनदीप सिंह का वीडियो दिखाते हुए 52 करोड़ रुपए हवाला के जरिए कनाडा भेजने का आरोप लगाया है। पवन खेड़ा ने सवालों की झड़ी लगाते हुए पूछा - बाबा बालक नाथ के 52 करोड़ कहां से आए, हवाला क्यों हो रहा था, सिरसा जी गुरुद्वारे का अकाउंट क्यों यूज कर रहे थे। क्या वे काले धन को इधर से उधर कर रहे थे, ये क्या हो रहा था?  

मंत्री तोमर जी का बेटा गांजे की खेती के लिए 10 हजार करोड़ कहां से लाया, कैसे कनाडा में भेजे, ईडी और सीबीआई कहां है, इनकम टैक्स कहां है ? पवन खेड़ा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी इंदिरा गांधी भवन में बोल रहे थे।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर पवन खेड़ा ने बाबा बालक नाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कनाडा निवासी मनदीप सिंह का वीडियो दिखाते हुए 52 करोड़ रुपए हवाला के जरिए कनाडा भेजने का आरोप लगाया है। पवन खेड़ा ने कहा- बाबा बालक नाथ के 52 करोड़ कहां से आए। हवाला क्यों हो रहा था। सिरसा जी गुरुद्वारे का अकाउंट यूज कर रहे थे। काले धन को इधर से उधर कर रहे थे। ये क्या हो रहा था। तोमर जी का बेटा गांजे की खेती के लिए 10 हजार करोड़ कहां से लाया। कैसे कनाडा में भेजे। ईडी और सीबीआई कहां है। इनकम टैक्स कहां है। पवन खेड़ा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी इंदिरा गांधी भवन में बोल रहे थे।

पवन खेड़ा ने कहा- ये कनाडा के जग मनदीप सिंह है। आज से 10-12 दिन पहले इन्होंने कुछ खुलासा किया था, कृषि मंत्री तोमर जी के बारे में। 10 हजार करोड़ का खुलासा था। मोदी जी प्रचार में व्यस्त हैं। इसलिए ध्यान नहीं गया होगा। आज उन्होंने फिर एक वीडियो डाला। बाबा बालक नाथ क्या कर रहे हैं। 52 करोड़ रुपए कहां से आया। कनाडा में इन्हें आश्रम खोलना है। हवाला से 52 करोड़ रुपए गए। ये कैश आया कहां से। 8 नवंबर 2016 को 2 हजार के नोट आए। हजार के बंद हुए। पीएम ने कहा काला धन खत्म। गुजरात के रमणिक भाई पटेल के जरिए सांसद बाबा बालक नाथ 52 करोड़ रुपए काला धन कनाडा भेज रहे हैं। कल्टस लेक के बगल में 32 एकड़ जमीन खरीदी है। आम की खेती के लिए। आश्रम भी बनाएंगे।

पवन खेड़ा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी इंदिरा गांधी भवन में बोल रहे थे।
पवन खेड़ा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी इंदिरा गांधी भवन में बोल रहे थे।

साधु-संतों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे

पवन खेड़ा ने कहा- आप ये क्या कर रहे हो। ये 52 करोड़ कहां से आया। हवाला का रैकेट कहां से आया। साधु-संतों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हो। तिजारा के लोगों से आप वोट मांग रहे हो। उनके साथ खिलवाड़ कर रहे हो। ये पैसा कहां से आया। बीजेपी के सांसद हो। इसलिए आपसे कोई पूछेगा नहीं। आप हवाला भी करोगे। काला धन भी इस्तेमाल करोगे। कभी तो सरकार केंद्र में बी बदलेगी।

कभी तो केंद्र में सरकार बदलेगी

कब तक बाबा खैर मनाएंगे। कभी तो केंद्र में सरकार बदलेगी। मैं न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन यहां तो भंडारा चल रहा है। प्रधानमंत्री जी गुजरात के रमणिक भाई से आपका क्या रिश्ता है। तोमर, बाबा बालक नाथ सभी पर जवाब दीजिए।

जहां कांग्रेस की सरकार, ईडी-सीबीआई वहीं जा रही

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ईडी सीबीआई सब हैं। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है। वहीं, जाएंगे बस। बाब बालकनाथ 52 करोड़ कहां से आए। हवाला क्यों हो रहा है। तोमर जी का बेटा गांजे की खेती के लिए 10 हजार करोड़ कहां से लाया। कैसे कनाडा भेजे। ईडी और सीबीआई कहां है। प्रधानमंत्री जी ये तो राजस्थान से संबंधित है। अब तो जवाब दीजिए।

'
  • '