अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया गया।1 अक्टूबर 2023 को उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के परिणाम स्वरूप 19348 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।  न्यायालय में प्रकरण लंबित होने के कारण 2 अभ्यर्थियों का एवं प्रशासनिक कारणों से 4 अभ्यर्थियों का परिणाम सील्ड कवर में रखा गया है।

10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन न करने के कारण 1920 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित

आयोग द्वारा परीक्षा में 10% से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन न करने वाले 1920 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा इस परीक्षा से ही वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न का पांचवा विकल्प देने की शुरुआत की गई थी। इसमें यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो उसे पांचवे विकल्प "अनुतरित प्रश्न" का चयन कर ओएमआर शीट पर गोले को भरना होता है।  किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रश्न अंक का 1/3 भाग काटने तथा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन न करने पर अभ्यर्थी को संबंधित परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किए जाने का प्रावधान भी आयोग द्वारा किया गया है। इस संबंध में 24 एवं 29 अगस्त 2023 को प्रेस नोट एवं 11 सितंबर 2023 को आयोग द्वारा शुद्धि पत्र भी जारी किया गया था। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को जारी किए गए प्रवेश-पत्र एवं  परीक्षा के प्रश्न-पत्र पर भी इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश अंकित किए गए थे।

आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 एवं दो अन्य भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी

आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के साथ ही आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 की  परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 एवं 28 जनवरी 2024 को किया जाना प्रस्तावित है।

सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 के तृतीय प्रश्न पत्र "जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान" की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 एवं प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च माह में किया जाना संभावित है। 

सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी 2024 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है।