जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रदेश में महिला अत्याचार को लेकर आज बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के कुछ देर बाद ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर महिला अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में आज बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल कलराज मिश्र से मिला। राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पिछले 48 घंटे में प्रदेश में 13 अलग-अलग जगहों पर महिला अत्याचार की घटनाएं हुई हैं।
हमने राज्यपाल को ज्ञापन देकर गृहमंत्री से त्यागपत्र देने की मांग की है। हमने संवैधानिक प्रमुख को कहा है कि अब उनकी दखल अंदाजी की आवश्यकता है। हमें मजूबर होकर राजभवन का दरवाजा खटखटाना पड़ा है।
महिला सुरक्षा को पुख्ता करें राज्यपाल
बीजेपी प्रतिनिधि मण्डल में शामिल सांसद व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि अब राज्यपाल की जिम्मेदारी व उनका दायरा बढ़ जाएगा। हमने राज्यपाल से मांग की है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से शासन की बागदौड़ अपने हाथ में लेकर महिला सुरक्षा को पुख्ता करें।
उन्होंने कहा कि राजस्थान अपने शौर्य के लिए जाना जाता था। यहां महिलाओं की आन बान के लिए ना जाने कितने लोगों ने बलिदान दिया हैं। लेकिन आज राजस्थान महिला अत्याचार में नम्बर-1 पर हैं।
महिला अपराधों पर राज्यपाल ने जताई चिंता
बीजेपी के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पिछले 48 घंटों में प्रदेश में महिलाओ के प्रति घटित गंभीर प्रकृति के अपराध की घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए इन पर अंकुश लगाने, आपराधिक गतिविधियों को रोके जाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आज बीजेपी के प्रतिनिधि मण्डल में सांसद रामचरण बोहरा, कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ दीया कुमारी, किरोड़ीलाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सराफ, अशोक लाहौटी, मेयर सौम्या गुर्जर सहित बीजेपी पदाधिकारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ