हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी व राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) पवन गोदारा ने सोमवार को जयपुर मुख्यमंत्री कार्यालय , शासन सचिवालय जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका से मिलकर नरमा की फसल में हुए नुकसान का मुआवजा, एमएसपी पर कृषि जिन्सों की सरकारी खरीद, गिरदावरी एप में आ रही समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया। इस संबंध में दोनों कॉंग्रेस नेताओ ने प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन भी सौंपा। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने बताया कि इस वर्ष बीटी कॉटन में गुलाबी सुंडी के कारण हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर क्षेत्र के किसानों को अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ा है। नरमा का उत्पादन केवल नाममात्र 0.5 से 1.5 क्विंटल ही रह गया है। ग्वार व मूंग की बहुत अच्छी फसल पक कर तैयार थी। कुछ किसानों की ओर से फसल को काट भी लिया गया था परन्तु सितम्बर महीने में लगातार बेमौसमी वर्षा के कारण मूंग व ग्वार की फसल में भारी नुकसान हुआ है।
पिछले वर्ष भी पहले अतिवृष्टि एवं बाद में अधिक तापमान की वजह से किसानों को सभी फसलों की पैदावार में भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इस प्रकार लगातार दो वर्षों से हो रहे प्राकृतिक नुकसान की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। इसलिए इस क्षेत्र के किसानों को सरकार की ओर से शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। दादरी ने किसान गिरदावरी एप के धीमी गति से चलने की समस्या से अवगत करवाते हुए इसमें सुधार की बात कही। राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास आयोग के चेयरमैन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पवन गोदारा ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से बीटी फसल के बीज में नॉन बीटी बीज मिला देने से नरमा की फसल में गुलाबी सुंडी का भयंकर प्रकोप हो गया है। इससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इसलिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर नरमा में गुलाबी सुंडी की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा तुरंत दिलवाया जाए। इसके अलावा किसान गिरदावरी एप में मल्टीपल किला का ऑप्शन नहीं है। प्रत्येक मुरब्बा के 25 किला नम्बर की अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करने पड़ रही है। इस समस्या का निस्तारण भी किया जाए।
ज्ञापन में फसलों की एमएसपी पर खरीद समय पर शुरू करवाने एवं खरीद के लिए बारदाना सहित सभी तैयारी समय पर करने ताकि किसान जब फसल लेकर आए तो खरीद समय पर शुरू हो सके, यूरिया डीएपी के साथ अन्य उत्पाद बेचना बंद करवा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने सहित सभी आवश्यक राहत पहुंचाने के प्रयास करने की मांग की गई। सुरेंद्र दादरी व पवन गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव की ओर से इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए व किसान गिरदावरी ऐप तो तुरंत शाम को ही शुरू कर दिया गया ।
0 टिप्पणियाँ