सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा 

सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट द्वारा गणेश मेले के सफल आयोजन में सहियोग करने एंव अहम भूमिका निभाने वाले लोगो को सम्मानित किया गया । मंदिर ट्रस्ट द्वारा जिला जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित मैरिज गार्डन में विगत रात सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन , नगर परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों , मीडियाकर्मियों ,भंडारा संचालकों सहित अन्य लोगो का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के दौरान विधायक दानिश अबरार ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल सहित जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन, रणथम्भौर के सीसीएफ पी कथिरवेल, डीएफओ श्रवण रेड्डी, अनिल यादव, एएसपी हिमांशु शर्मा सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एंव स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना के साथ हुई। जिसके बाद कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन एंव रणथंभौर के सीसीएफ़ पी. कथिरवेल ने त्रिनेत्र गणेश की तस्वीर के समक्ष दीपक जलाकर की। सम्मान समारोह के दौरान त्रिनेत्र गणेश मंदिर महंत संजय दाधीच ने सीसीएफ पी. कथिरवेल, कलेक्टर सुरेश कुमार ओला , पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन, डिएफओ श्रवण रेड्डी, अनिल यादव, एएसपी हिमांशु शर्मा, एसडीएम अनिल चौधरी सहित कई अधिकारीयो एंव कर्मचारियों ,विधायक दानिश अबरार ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल सहित दर्जनों भंडारा संचालको ,सफाई कर्मियों ,स्काउट गाइडों सहित मेले के सफल आयोजन में सहियोग करने वाले लोगो का प्रतीक चिन्ह एंव डुपट्टा पहनकर सम्मान किया । कार्यक्रम जिला कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक ,रणथंभौर के सीसीएफ़ सहित विधायक दानिश अबरार ने सम्बोधित किया। इस दौरान सभी अधिकारियों एंव विधायक ने त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले के बाद पहली बार मंदिर ट्रस्ट द्वारा मेवे के सफल आयोजन में सहियोग करने वाले लोगो का सम्मान करने को लेकर आयोजित किये गए सम्मान समारोह कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से अधिकारियों कर्मचारियों भंडारा संचालको ,सफाई कर्मचारियों ,मीडियाकर्मियों सहित आमजन में उत्साह बढ़ेगा और आगामी वर्षों में आयोजित होने वाले मेले में भी अभी लोग बढ़चढ़ कर सहियोग करेंगे । इस दौरान कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं मन्दिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने संभाली । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।