बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जर्मनी के स्टुटगार्ट में राजस्थानी मूल के नोखा प्रवासियों ने वार्षिक महोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया। महोत्सव में जर्मनी के विभिन्न शहरों से परिवार सहित आए प्रवासी राजस्थानी वंशज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नोखा मूल के महेंद्र राठी ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति को प्रोत्साहित करने और लोगों को एक साथ लाने के लिए था। यहां लोगों ने अपनी परंपराओं, कला-सांस्कृतिक धरोहरों और जीवन शैली के बारे में विभिन्न पहलू जानने का मौका पाया।

राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी के संस्थापक राणा हरगोविंद ने सभी को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी और विधानसभा चुनाव में वोट देने की अपील की।

आयोजन से जुड़े बीकानेर मूल के निवासी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस महोत्सव में लोगों ने अपनी राजस्थानी वस्त्र, भोजन और संगीत के विभिन्न आयामों का आनंद लिया। यहां आयोजित रंगीन नृत्य और गायन समारोह ने महोत्सव को और भी रंगीन बनाया। सभी लोगों ने निश्चित किया कि अगला कार्यक्रम गणगौर पर आयोजित किया जाएगा और राजस्थानी संस्कृति को जर्मनी की धरा पर जीवंत किया जाएगा।