जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

कांग्रेस में टिकटों की घोषणा होने से पहले दावेदारों के बीच घमासान शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट से पिछली बार कांग्रेस उम्मीदवार और समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा के खिलाफ तीन दावेदारों ने मिलकर मोर्चा खोल रखा है। अर्चना शर्मा के दो महीने पुराने बयान के वीडियो से विवाद और बढ़ गया है। वीडियो में अर्चना शर्मा ने कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा पर बीजेपी विधायक से मिलीभगत कर हरवाने का षड्यंत्र रचने और 40 करोड़ में सौदा करने के आरोप लगाए हैं।

वीडियो सामने आने के बाद अर्चना शर्मा पर राजीव अरोड़ा ने भी नाम लिए बिना पलटवार किया है। दिल्ली एआईसीसी में भी दो दिन से अर्चना शर्मा के खिलाफ विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन किए।

वीडियो में अर्चना बोलीं- मुझे हरवाने के लिए विरोधियों ने 40 करोड़ में सौदा किया
अर्चना शर्मा ने राजीव अरोड़ा पर बीजेपी विधायक से मिलीभगत करके उन्हें चुनाव में रोकने के लिए 40 करोड़ में सौदा करने के आरोप लगाए। वीडियो में अर्चना शर्मा कह रही हैं- विरोधी दल के मेरे प्रतिद्वंद्वी को यह लगा। इसलिए लगा कि सर्वे में वो हार रहे हैं। उस प्रतिद्वंद्वी को लगा कि मेरा जो पार्टी में प्रतिद्वंद्वी है उससे गठजोड़ कर लिया जाए। दोनों नेताओं ने होटल में बैठक कर ली। मुझे क्या पता बैठक कर ली मैं पीछे-पीछे थोड़े ही रहती हूं,लेकिन दीवारों के भी कान होते हैं। दीवारों से छनकर बात बाहर आई कि 40 खोखे (करोड़) का सौदा हुआ है। अब इतना बड़ा सौदा हुआ है, यह तो मुझे ही दे दो, क्यों चुनाव लड़ें?

वीडियो सामने आने के बाद राजीव अरोड़ा का पलटवार
अर्चना शर्मा का वीडियो सामने आने के बाद राजसिको के अध्यक्ष और मालवीय नगर से कांग्रेस दावेदार राजीव अरोड़ा ने अर्चना शर्मा पर नाम लिए बिना ट्वीट कर तल्ख कमेंट किए हैं। राजीव अरोड़ा ने कहा- गंदा खेलकर आप कभी नहीं जीत सकते। कर्म ही वास्तविक है। जो बोओगे वही काटोगे। दो बार हारने के बाद भी टिकट लेने की दुर्भावना मालवीय नगर से कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है।

स्वघोषित प्रत्याशी के घटिया स्तर पर कोई नहीं उतर सकता
राजीव अरोड़ा ने आगे लिखा- मालवीय नगर विधानसभा की जनता साक्षी है कि आरोप लगाने वाली स्वघोषित प्रत्याशी के स्तर की निम्नता पर कोई और नहीं उतर सकता। लोग बताते हैं कि क्षेत्र के आम लोगों से मकान के पट्टे के नाम पर पैसे वसूले गए हैं। राजनीति से पैसा बनाने की जुगत लगाई गई है। ऐसे लोग जब किसी और पर निराधार और पूरी तरह झूठा आरोप लगाए तो यह खुद अपने मुंह पर थूकने की तरह है।

मैंने पहले भी कहा था कि ऐसा कोई आरोप मुझ पर सिद्ध करते हो, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। मगर आप सिद्ध नहीं कर पाई, अब आपको राजनीति छोड़ देनी चाहिए।