इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अब रणनीति बनाने में लगे हैं। भाजपा की ओर से जारी की गई 41 प्रत्याशियों की सूची के बाद पार्टी में उपजे बवाल को रोकने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। संगठन को एकजुट रखने के लिए जिला मुख्यालय ऊपर प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की जा रही है l
प्रबंधन कार्यशाला में भाग लेने के लिए चित्तौड़गढ़ पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और टिकट वितरण में पार्टी में छोटे-मोटे विरोध के स्वर मुखर होते रहते हैं जिन्हें बहुत जल्दी संतुष्ट किया जाएगा l
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ कमल के फूल पर एक जुटता के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने पार्टी में दावेदारों के पार्टी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन और वाहनों के तोड़फोड़ के संबंध में कहा के भाजपा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार अधिक होने के कारण इस तरह की विरोध और बयान बाजी होना एक छोटी-मोटी बात है। इस डेमेज़ को कंट्रोल करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है वह जल्द ही सभी विरोधियों से बात करके हल निकलेगी। सांसद देवजी पटेल की कार पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा की यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सुनियोजित हमले हो सकते हैं। और यह अनुसंधान का विषय है। उन्होंने कहा कि आला कमान की ओर से जारी की गईं पहली सूची में उन विधानसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है जिनमे कभी भाजपा नहीं जीती है। व उन्होंने कहा कि प्रदेश में आमजन कांग्रेस सरकार से त्रस्त है। प्रदेश में पिछले 5 सालों में महिला उत्पीड़न, महिला और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म, पेपर लीक के साथ-साथ कांग्रेस के मंत्रियों और हारे हुए नेताओं ने भी जमकर सरकारी भूमि पर बंदरबाट की है।
0 टिप्पणियाँ