सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित बंसी मैरिज गार्डन में आज भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर विधानसभा की संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप मे सासंद सुखबीर सिंह जौनपुरिया मौजूद रहे । बैठक के दौरान पार्टी कार्यक्रताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आगामी चुनावों के बारे में चर्चा कि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की विशेषता बताई, उन्होंने कांग्रेस के विकास कार्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट नेताओ की पार्टी है । जिसके सचिवालय में भ्रष्टाचार की घटना जगजाहिर है । उन्होंने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता तक लेकर जाने के लिए कार्यकर्ताओ से अपील की और कहा कि हम सबको एक साथ मिलकर चुनाव लडना है और पार्टी को जीत दिलानी है । जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने भी कार्यकर्ताओ को कमर कस कर चुनावी समर में उतरने का आग्रह किया और कहा हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है । हम सबको उसको जिताना है और संगठन को मजबूत करना है । बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुवे कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और इस बार के चुनावों में भाजपा राजस्थान में इतिहास रचेगी और काँग्रेस सरकार को उखाड़कर फेंकेगी । राजस्थान में बदलाव होने जा रहा है ,काँग्रेस की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है । बैठक के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशा मीणा ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा, जिला महामंत्री चंपालाल मीणा सहित अन्य पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ