जैसलमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की ओर से ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान चलाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले अभियान में भाजपा ने किसानों से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया था। जिस पर एक किसान का फोटा लगाया। किसान माधुराम का कहना है कि उसकी बिना इजाजत के उसका फोटो इस्तेमाल किया है।

किसान का ये भी कहना है कि-उस पर ना तो कोई कर्जा है और न ही उसकी जमीन नीलाम हुई है। वह 200 बीघा जमीन का मालिक है। अब सोमवार को रामदेवरा की रिखियों की ढाणनी के रहने वाले किसान माधुराम ने रामदेवरा थाना में बीजेपी के उपर मानहानि का मामला दर्ज कराया है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है।

इस दौरान रामदेवरा थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि भाजपा ने मेरी इजाज़त के बिना मेरा फोटो अपने पोस्टर पर लगा दिया और यह पोस्टर पूरे राजस्थान में लगाया है। भाजपा के इस पोस्टर पर यह लिखा गया है कि 19 हज़ार किसानो की ज़मीन नीलाम हुई है । भाजपा के इस झूठ के कारण मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। मेरी कोई ज़मीन नीलाम नही हुई है और मेरे पास मेरी 200 बीघा ज़मीन मौजूद है। भाजपा के द्वारा मेरी छवि को धूमिल किया गया है। जिससे आम जनता और समाज के बीच मेरी मान हानि हुई है। किसान माधुराम ने जैसलमेर भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मानहानि का मामला दर्ज
रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम ने बताया की किसान की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए धारा 500 के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।