कोटा ब्यूरो रिपोर्ट। 

मिशन सतर्क के तहत रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अवैध शराब पकड़ी है।बताया जा रहा है ये शराब टॉयलेट की छत की प्लाई में छिपा रखी थी। तस्करों ने प्लाई खोलकर शराब निकाली उसी दौरान RFP के हत्थे चढ़ गए। टीम ने उनके पास से 103 शराब की बोतलें जब्त की है। जिनकी बाजार कीमत 2 लाख 56 हजार 470 रूपए बताई गई है। टीम ने यूपी निवासी 4 तस्करों को पकड़ा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्देशों के अनुपालन में रेल सुरक्षा बल की अपराध शाखा कोटा टीम के ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाए हुए है। गाड़ी संख्या 20946 हजरत निजामुद्दीन-एकता नगर गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मथुरा से कोटा के बीच चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध नजर आए। जो कोच एस/ 6 में टॉयलेट की छत की प्लाई खोल रहे थे। दोनों को रोका, उनके कंधे पर काले रंग के पिट्ठू बैग टंगे थे। जिसमें शराब की बोलत मिली। पूछताछ में अपना नाम वेदप्रकाश (24) वर्ष, निवासी हाथरस (उ.प्र.) व राजेश कुमार (22) निवासी एटा (उ.प्र.) बताया। साथ ही एस/7 कोच में बैठे अपने दो साथी विजेन्द्र (28) निवासी जालौन (उ.प्र.) व नीरज (25) निवासी हाथरस (उ.प्र.) के बारें में जानकारी दी।

जिस पर चारों को हिरासत में लिया। उनकर पास से 103 शराब की बोतलें बरामद की। आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिए।