जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

प्रदेश में चल रही अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में प्रदेश के 1.06 करोड़ परिवारों को चुनाव से पहले एक एक्सट्रा फूट पैकेट का किट मिलेगा। सीएम अशोक गहलोत ने इसके लिए 360 करोड़ रुपए के फ।ड की मंजूरी दी है। दीपावली और दूसरे त्यौहारों के मौके पर एक्सट्रा फूड पैकेट देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने जोधपुर दौरे के दौरान एक्सट्रा फूड पैकेट देने की घोषणा की थी। इसके तहत प्रदेश के 1.06 करोड़ परिवारों को 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच दिए जाने वाले नियमित फूड पैकेट के अलावा एक और फूड किट मिलेगा। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना इसी साल के बजट से शुरू की गई है।

नारायणी माताजी धाम के विकास के लिए 2.69 करोड़ रूपए मंजूर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर जिले की टहला तहसील के नारायणी माताजी धाम में विकास के लिए पर्यटन विकास कोष से 2.69 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। इस साल बजट में पर्यटन विकास कोष के फंड को 1000 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 1500 करोड़ रूपए किए जाने की घोषणा की गई थी। अब तक 1500 करोड़ रूपए में से 771.31 करोड़ रूपए की लागत के कामों की मंजूरी दी जा चुकी है।