जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

राज्य सरकार ने देर रात 20 आईएएस और 20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए 5 जिलों के कलेक्टर और 6 जिलों में एसपी बदल दिए। वहीं, अजमेर में होटलकर्मियों से मारपीट मामले में विवादों में रहे आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार को भी पोस्टिंग दी गई है।

कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए केकड़ी, चित्तौड़गढ़, खैरथल, झुंझुनूं और टोंक जिलों के कलेक्टर बदल दिए। वहीं, आरूषी अजेय मलिक को जयपुर का नया संभागीय आय़ुक्त लगाया गया है।

इसके अलावा आईएएस कृष्ण कुणाल को शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, डॉ मनीषा अरोड़ा को कमिश्नर ट्रांसपोर्ट और कन्हैयालाल स्वामी का आय़ुक्त कृषि विभाग के पद पर तबादला किया गया है।

नामवर्तमान पदनवीन पद
कृष्ण कुणालएपीओशासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग
डॉ आरूषी अजेय मलिकशासन सचिव बाल अधिकारिता विभागसंभागीय आय़ुक्त जयपुर
विश्वमोहन शर्माएमडी, रूडाजिला कलक्टर, केकड़ी
कन्हैयालाल स्वामीआयुक्त, परिवहन विभागआय़ुक्त, कृषि एवं पंचायतीराज विभाग
संदेश नायकनिदेशक, खान विभागएमडी, राजफैड
खज़ान सिंहजिला कलेक्टर केकड़ीसदस्य, राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर
डॉ मनीषा अऱोड़ासीएमडी, राजस्थान हथकरघा विकास निगमआय़ुक्त परिवहन विभाग
गौरव अग्रवालआयुक्त, कृषि एवं पंचायतीराज विभागजिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़
चिनमयी गोपालजिला कलेक्टर, टोंकएमडी, रूडा
पीयूष समरियाजिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़आईजी, पंजीयन एवं मुद्रांक
हनुमान मल ढ़ाकाएमडी राजफैडजिला कलेक्टर, खैरथल
बचनेश कुमार अग्रवालअतिरिक्त आय़ुक्त, वाणिज्य कर विभागजिला कलेक्टर, झुंझुनूं
वासुदेव मालावतअतिरिक्त आयुक्त, उद्योगकमिश्नर, नगर निगम उदयपुर
डॉ खुशाल यादवजिला कलेक्टर झुंझुनूंसंयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग
डॉ ओमप्रकाश बैरवाजिला कलेक्टर, खैरथलजिला कलेक्टर टोंक
डॉ. मंजूसंयुक्त शासन सचिव, ऊर्जाअतिरिक्त आय़ुक्त आबकारी
मुहम्मद जुनैद पीपीसीईओ, जिला परिषद, श्रीगंगानगरअतिरिक्त आय़ुक्त ईजीएस, जयपुर
सलोनी खेमकासीईओ, जिला परिषद, उदयपुरअतिरिक्त आय़ुक्त, उद्योग
ऋषभ मंडलसीईओ, जिला परिषद, करौलीअतिरिक्त आय़ुक्त, वाणिज्य कर विभाग
गिरधरएपीओसंयुक्त शासन सचिव, उद्योग विभाग

6 जिलों के एसपी बदले
कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए झुंझुनूं, भीलवाड़ा, केकड़ी, शाहपुरा, गंगापुरसिटी और दूदू जिले के एसपी बदल दिए। आईपीएस प्रीति चंद्रा को डीआईजी आर्म्ड बटालियन जयपुर और ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी एसडीआरएफ जयपुर लगाया गया हैं। वहीं, राजेश कुमार कांवट को डीसीपी क्राइम जयपुर कमिश्नरेट लगाया गया है।

नामवर्तमान पदनवीन पद
प्रीति चंद्राडीआईजी, होमगार्ड, जयपुरडीआईजी, आर्म्ड बटालियन, जयपुर
ओमप्रकाश द्वितीयडीआईजी, सिक्योरिटी, जयपुरडीआईजी, एसडीआरएफ, जयपुर
राजकुमार गुप्ताएसपी, केकड़ीएसपी, सिक्योरिटी, जयपुर
आलोक श्रीवास्तवएसपी, शाहपुराएसपी, एसओजी, जयपुर
पूजा अवानाएसपी, दूदूएसपी, जीआरपी, अजमेर
आदर्श सिद्धूएसपी, भीलवाड़ाकमांडेंट, 12वीं बटालियन, आरएसी, नई दिल्ली
देवेन्द्र कुमार विश्नोईएसपी, गंगापुरसिटीएसपी, झुंझुनूं
श्याम सिंहएसपी झुंझुनूंएसपी, भीलवाड़ा
नारायण टोगसएसपी, एसओजी, जयपुरडीसीपी, जयपुर मेट्रो
मनीष त्रिपाठीएसपी इंटेलिजेंस, जयपुरएसपी, केकड़ी
कृष्ण चंदआईपीएस में प्रमोशनएसपी, शाहपुरा
लक्ष्मण दासआईपीएस में प्रमोशनएसपी, साइबर क्राइम जयपुर
राजेश कुमार यादवआईपीएस में प्रमोशनएसपी, गंगापुर सिटी
हनुमान प्रसाद मीणाआईपीएस में प्रमोशनडीसीपी ट्रैफिक, जोधपुर कमिश्नरेट
राजेश कुमार कांवटआईपीएस में प्रमोशनडीसीपी क्राइम, जयपुर कमिश्नरेट
नरेन्द्र सिंह मीणाआईपीएस में प्रमोशनएसपी, दूदू
रमेश मौर्यआईपीएस में प्रमोशनडीसीपी मुख्यालय, जोधपुर कमिश्नरेट
राजेन्द्र कुमार मीणाआईपीएस में प्रमोशनडीसीपी क्राइम जोधपुर कमिश्नरेट
सुशील कुमारएपीओकमांडेट 5 बटालियन आरएसी जयपुर
सुजीत शंकरसहायक पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी, खैरथल-तिजारासहायक पुलिस अधीक्षक, चौमूं

मारपीट विवाद में शामिल IAS-IPS को मिली पोस्टिंग
तबादला सूची में सरकार ने अजमेर में होटलकर्मियों से मारपीट विवाद में शामिल रहे आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार को भी पोस्टिंग दे दी है। आईएएस गिरधर को संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग में लगाया गया है। वहीं, आईपीएस सुशील कुमार को 5 बटालियन जयपुर कमांडेंट लगाया गया है। दोनों करीब 2 माह से सस्पेंड और पिछले डेढ़ माह से एपीओ चल रहे थे।

11 जून को अजमेर में होटलकर्मियों ने आईएएस गिरधर व आईपीएस सुशील कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों पर होटल में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद 13 जून को सरकार ने दोनों को सस्पेंड कर दिया था।

करीब दो माह के सस्पेंशन के बाद सरकार ने 11 अगस्त को इनका सस्पेंशन खत्म करके इन्हें पदस्थापन (एपीओ) की प्रतीक्षा में रखा था।

इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त कार्यभार
राज्य सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादलें के साथ-साथ 3 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। आईएएस पूनम को अपने काम के साथ शासन सचिव एवं आय़ुक्त बाल अधिकारिता विभाग, आईएएस रश्मि गुप्ता को आय़ुक्त महिला अधिकारिता विभाग और आईएएस तारचंद मीणा को अपने कार्य के साथ निदेशक खान विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।