जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट में नवनिर्मित महाधिवक्ता कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर तैयारियां की गई हैं।

महाधिवक्ता महेंद्र सिंह सिंघवी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बोरानाडा एसीपी नरेंद्र सिंह देवड़ा, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल मुकेश राजपुरोहित, अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह, पंकज शर्मा, करण सिंह राजपुरोहित, अनिल गौड़, मनीष व्यास, सुधीर टाक, एमए सिद्धिकी, कोर्ट मैनेजर प्रशांत भारद्वाज सहित सरकारी अधिवक्ता, पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम अशोक गहलोत का सोमवार दोपहर 12.15 बजे यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां वे 2 घंटे रुकेंगे। इस दौरान सीएम महाधिवक्ता कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ अधिवक्ताओं से भी मिलेंगे।

लगभग 18 करोड़ की लागत से 3 मंजिला भवन को तैयार किया गया है। इसमें एक एजी, 10 एएजी सहित सरकारी अधिवक्ताओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाला भवन बनकर तैयार हुआ है। रविवार को भवन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया।

अतिरिक्त महाधिवक्ता और कार्यक्रम के मिडिया प्रभारी मनीष व्यास ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इस भवन को तैयार किया गया है। सोमवार को सीएम अशोक गहलोत इसका लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति ऑगस्टीन जार्ज मसीह, वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई सहित सभी न्यायाधीशगण के अलावा राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएश के अध्यक्ष रणजीत जोशी, राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भंसाली, अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजकीय अधिवक्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहेंगे।