जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौर के ठीक कुछ घंटे पहले बीजेपी मुख्यालय पर हंगामा हाे गया। भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायकों को लेकर नाराजगी जताई और उनको दोबारा मौका नहीं देने की मांग की। साथ ही किसी नए चेहरे को टिकट देने की पैरवी की।

दरअसल, शाह और नड्‌डा भाजपा के शीर्ष नेताओं से चर्चा के लिए देर शाम जयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे भाजपा मुख्यालय में कोर कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों संग टिकटों, चुनाव मैनेजमेंट और चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा करेंगे, लेकिन इस बैठक से पहले अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने विधायक अनिता भदेल के खिलाफ नारेबाजी की और चेहरा बदलने के साथ नए कैंडिडेट को मौका देने की मांग की।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक के दो-तीन बार जीतने के बाद भी क्षेत्र में ऐसा कोई विकास का काम नहीं हुआ, जिसके नाम पर हम जनता के बीच जाकर वोट मांग सकें। कार्यकर्ताओं ने विधायक अनिता भदेल पर बदसलूकी करने के भी आरोप लगाए। इस मुद्दे पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के अंदर जाकर प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया।