चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 

नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को नगर परिषद के सभागार में आयोजित की गई जिसमें आगामी महीने में आने वाले दशहरा और दीपोत्सव पर्व के लिए बजट के प्रस्ताव पारित किये गए l जिसमें दशहरे मेले के लिए 70 लाख 90 हजार रुपए और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपए का बजट प्रस्ताव पारित किया गया, वहीं बैठक में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व मनाने के लिए भी बजट पारित किया गया

इसके बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी महीनो में आने वाले दशहरा और दीपावली पर्व के लिए बजट प्रस्ताव पारित किए गए वहीं उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था,सड़कों की मरम्मत,उद्यान रखरखाव, प्राचीन कुंड और बावड़ियों के रखरखाव सहित अन्य जनहित कार्यों के लिए बजट प्रस्ताव पारित किए गए