विधायक रूपाराम धनदेव द्वारा गुरुवार को विशेष योग्यजनों को विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से निःशुल्क स्कूटी वितरीत की गई। विधायक ने स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से गुरुवार कुल 62 लाभार्थीयों को निःशूल्क स्कूटीयां बांटी तथा पूर्व में 23 स्कूटियां भी इसी योजनान्तर्गत बांटी जा चुकी है।
स्कूटी प्राप्त कर विशेष योग्यजनों ने बेहद खुशी व्यक्त करते हुए विधायक धनदेव का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलसिंह पार्क पंचायत समिति सम के सामने जैसलमेर शहर में किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विशेष योग्यजनों के लिये ये स्कूटियां वरदान साबित होगी, वे अपने कार्यों को अब आसानी से करवा पायेंगे एवं आवागमन की सुविधा भी इनके लिए सुगम होगी। विधायक ने सम्बोधित करते हुये राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी पात्र से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।इस दौरान राज्य महिला आयोग सदस्या अंजना मेघवाल, मालमसिंह ब्लॉक अध्यक्ष जैसलमेर, मुराद फकीर ब्लॉक अध्यक्ष सम, मूलाराम चौधरी पूर्व प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर, देवकाराम माली पूर्व बीसूका अध्यक्ष,सुमार खान पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, कार्यकर्तागण, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बराइदीन द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ