हनुमानगढ - विश्वास कुमार
आज डी डी किड्स स्कूल रावतसर जूडो 14 वर्षिय जिला Crafts प्रतियोगिता का हुआ उद्धघाटन
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 28 वी जिला स्तरीय 14 वर्षिय बालक बालिका खेल आ उड़गातन हुआ जिसमें मुख्य अथिति जितेंद्र गोयल ,तहसीलदार विवेक मूंड ,ब्लाक शिक्षा अधिकारी पूर्ण देव ,ci रमेश जी उपस्थित रहे माताओं व बहनों ने जिले भर से आने वाले बच्चों पर फूल बरसाकर स्वागत किया कुल 287 खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई सुषमा सिहाग ने भारत माता के जय घोष के साथ बच्चों की हौसला अफजाई की व आगन्तुको का आभार किया
0 टिप्पणियाँ