हनुमानगढ़ - विश्वाश कुमार 

हनुमानगढ़ मे गणपति विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी पर जिले भर मे शोभा यात्रायें व जलूस निकाले गये।सेंकड़ो श्रद्धांलु शहर भर मे ढ़ोल नागाड़ो के साथ नाचते-गाते विसर्जन के लिए गणपति लेकर निकले और अगले बरस वापिस आने की कामना के साथ गणपति विसर्जन किया,इस मौके पर श्रीगंगानगर बाईपास स्थित नहर पर श्रद्धांलुओं कई काफ़ी भीड जमा रही।हमेशा से शांतिप्रिय माने जाने वाले हनुमानगढ़ जिले मे आज भी गणपति विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी का जलूस और शोभायात्रा शांतिपूर्वक तरीके से साथ साथ निकलती रही।अनुष्का बताती है की 10 दिन पूजन कर आज विसर्जन किया,काफ़ी अच्छा लग रहा है,वही श्रद्धांलुओं की भीड को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए रात तक स्वयं जक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री,यातायात थानाप्रभारी,ASI मूसेखान स्टॉफ सहित श्रीगंगानगर बाईपास पर ड्यूटी पर तैनात दिखे।