जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 का मेंबरशिप सेमिनार नवाचार होटल गोल्डन ट्यूलिप में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में 200 अधिक सदस्यों ने भाग लिया जिन्हें दिल्ली से पधारे मुख्य अतिथि ARC पीडीजी संजीव राय मेहरा ने सदस्य की नियमित सदस्यता कैसे रहे पर व्याख्यान दिया। डिस्ट्रिक्ट मेंटर पीडीजी डॉ अशोक गुप्ता ने रोटरी तब और अब पर अपने दीर्घ अनुभवों से लाभांवित किया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ निर्मल कुनावत, पीडीजी अजय काला, मेंबरशिप चेयर बलवंत सिंह चिराना नेभी सहभागियों को संबोधित किया।
सेमिनार का उद्देश्य नए सदस्यों को रोटरी की जानकारी देना, सदस्यता अभिवृद्धि, सदस्यों को बनाए रखने के तरीके आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। सेमिनार चेयरमैन हेमेंद्र शर्मा ने सभी का स्वागत किया। यह सेमिनार रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के आतिथ्य पर पर संपन्न हुआ। अध्यक्ष विष्णु बिरला व सचिव सुशील गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया।। सेमिनार के दौरान क्लब सदस्य श्रीमान जितेंदर तंवर ने 10000 डॉलर रोटरी फाउंडेशन मैं अंशदान दिया। अतः सेमिनार सचिव मनोज कालया ने सभी का धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ