राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। जोधपुर में 4 दिन तक यह प्रतियोगिताएं हुई। इसमें ओवरऑल विजेता हनुमानगढ़ रहा। छोटे शहर की टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता शहर विधायक मनीषा पंवार ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, नरेश जोशी, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा मौजूद रहे।
राज्यस्तरीय समारोह में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अतिथियों ने 163 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
खेल प्रभारी हापूराम चौधरी ने बताया कि इस 4 दिन तक चली प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन हनुमानगढ़ रहा। इस जिले की टीमों ने सबसे ज्यादा खिताब जीते।
इन्होंने जीते खिताब
- टेनिस बॉल क्रिकेट (पुरुष वर्ग) दूदू
- टेनिस बॉल क्रिकेट (महिला वर्ग) हनुमानगढ़
- रस्सा कसी (महिला वर्ग) नागौर
- खो खो (महिला वर्ग ) नीमकाथाना
- शूटिंग बॉल (पुरूष वर्ग) हनुमानगढ़
- कबड्डी (पुरूष वर्ग) चुरू
- कबड्डी (महिला वर्ग) जयपुर
- वालीबॉल (पुरुष वर्ग) चुरू
- वालीबॉल (महिला वर्ग) हनुमानगढ़
- फुटबॉल (पुरूष वर्ग) झुंझुंनू
- फुटबॉल (महिला वर्ग) हनुमानगढ़
- बास्केटबॉल (पुरूष वर्ग) बाड़मेर
- बास्केटबॉल (महिला वर्ग) सीकर
एथ्लैटिक्स में यह रहे विजेता
- 100 मीटर (पुरूष वर्ग) राजपाल जाट (भीलवाड़ा)।
- 100 मीटर (महिला वर्ग) शीतल चौहान (बीकानेर)।
- 200 मीटर (पुरुष वर्ग) सूरज चावरिया (पाली)।
- 200 मीटर (महिला वर्ग) एकता (हनुमानगढ़)।
- 400 मीटर (पुरुष वर्ग) लोकेश पारीक (अजमेर)।
- 400 मीटर (महिला वर्ग) सुमित्रा (अनूपगढ़)।
0 टिप्पणियाँ