जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आल इंडिया एंटी टेर्ररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि अव्वल तो खालिस्तान बनेगा ही नहीं और अगर नौबत आई तो उन जैसे देश भक्तों की लाश पर से गुजर कर ही ऐसी अन्होनो हो पाएगी। बिट्टा ने कहा कि पूरे सिख समाज को एकजुट होकर कहना चाहिए कि उन्हें खालिस्तान नहीं चाहिए। फिर यह आंदोलन खुद ही ख़त्म हो जाएगा। बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान देश का दुश्मन है और हमें उनसे नहीं मिलना है जिनकी गलतियों से ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 के सिख दंगे हुए। बीतता ने कहा कोई और बोले या ना बोले वे बोलेंगे और गोली और बेम खाने को तैयार हैं। बीतता ने कहा कि कुछ लोग उन्हें कौम का गद्दार कहते हैं, वे कहते रहें पर वे कभी देश के गद्दार नहीं बनेगें।
बिट्टा ने कनाडा में मरने वालों का शोकमनाने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इन्हीं लोगों ने सीखचों का गुरु महाराज का दिया हुआ पहनावा बिगाड़ दिया। उन्हौने कहा कि कनाडा की घटनाएं वहां होने वाले चुंनावों से जुडी है। उन्हौने आव्हान किया कि बनना है तो जगजीत सिंह अरोड़ा और एयर मार्शल अरजन सिंह जैसे सिख बनो। बिट्टा ने सर्व समाज से देश की एकता के लिए आगे आने को कहा और बोलै कि सिर्फ मोदी सरकार के भरोसे ना बैठे रहें।
0 टिप्पणियाँ