अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नासिर-जुनैद हत्यकांड के आरोपी मोनू मानेसर को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहाँ मोनू CCTV की नजर में रहेगा। शुक्रवार दोपहर पौने दो बजे मोनू को कड़ी सुरकशा में भरतपुर पुलिस अजमेर लेकर पहुंची।
आपको बता दें अजमेर 212 हार्ड कोर अपराधू बंद हैं जिसमें गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई और आंनदपाल के गुर्गे शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि मोनू को हरियाणा पुलिस ने मानेसर गाँव में दबिश देकर गिरफ्तार किया था और बाद में भरतपुर पुलिस उसे ट्रांजिट रेमंड पर ले आई थी।
0 टिप्पणियाँ