श्रीगंगानगर - राकेश मितवा
श्रीगंगानगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत 4 जैड में लगभग साढ़े चार करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण विधायक राजकुमार गौड़ ने किया। इस मौके पर पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने विधायक का स्वागत किया तथा उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। यह कार्यक्रम शुक्रवार सुबह तीन पुली पर आयोजित किया गया था। ग्राम पंचायत सरपंच बेअंत सिंह बराड़ ने बताया कि इस मौके पर विधायक गौड़ ने तीन करोड़ रूपए की लागत से तीन पुली से मोहनपुरा रोड़ का शिलान्यास, एक करोड़ आठ लाख रूपए की लागत से एक बी छोटी में वाटरवक्र्स का लोकार्पण तथा 22 लाख रूपए की लागत से अन्य चार निर्माण कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चार जैड में एक कमरा मय बरामदा निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एक जैड में फर्नीचर बनवाने का कार्य, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 1 ई छोटी में दो कमरे मय बरामदा निर्माण का कार्य, चक 4 जैड में वाटरवक्र्स से अर्जुन सहारण के घर तक दो किलोमीटर पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य भी शामिल है। इस मौके पर विधायक गौड़ ने कहा कि इलाके में विकास कार्य आमजनता के सहयोग से ही हुआ है। गांव एक बी में वाटरवक्र्स की मांग लम्बे समय से चल रही थी। वहां के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा था।  दानदाता द्वारा जमीन देते ही वहां के लोगों ने इसकी मांग रखी एवं उनकी मांग को राज्य सरकार के समक्ष रखा। आज इस जल योजना से इलाके के हजारों लोग लाभान्वित हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उन्होंने जो भी मांगा, वह मिला। इस कार्यक्रम में पंचायत समिति उप प्रधान बृज मोहन यादव, ग्राम पंचायत सरपंच बेअंत सिंह बराड़ ,  जिला परिषद सदस्य सुखप्रीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य रीना, बलवंत सिंह, वार्ड पंच राकेश भांभू, रघु, मोनू भाटी, राधे, सदीप पंवार एवं रेखा अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।