चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर प्रशासन अब मुस्तेद दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट दो दिवसीय चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी के बारे में जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और राजनीतिक पार्टियों के विभिन्न जान प्रतिनिधियों से सर्किट हाउस में मुलाकात की।
इसके पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने बताया कि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चावन के लिए प्रशासन मुस्तादी के साथ काम कर रहा है और स्वच्छ और निर्भीक मतदान करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है जिसमें नव मतदाताओं के साथ अन्य मतदाताओं से भी लोकतंत्र के महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि युवा मतदाताओं से भी विशेष तौर पर मतदान करने के लिए अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने और कटवाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन अगले माह के प्रथम सप्ताह में किया जाना सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि आज इस बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से इस बारे में बात हुई है जो की मतदाताओं से डोर टू डोर जाकर संपर्क कर रहे हैं।