चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
राजस्थान नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिले के समस्त नर्सिंग कर्मियों ने जिला राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ की ओर से जारी किए गए नोटिस और अपने अन्य मांगों को लेकर कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही उनकी मांगे नहीं माने जाने पर 18 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया
इसके बारे में जानकारी देते हुए नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश उज्ज्वल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव की हठधर्मिता और तानाशाही से क्षुब्ध होकर जिले के समस्त नर्सिंग कर्मियों ने गुरुवार को विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव की ओर से समय-समय पर नर्सिंग कर्मियों को दबाने की कार्रवाई की जा रही है और नर्सिंग कर्मी इसका विरोध कर रहे हैं जिसके लिए बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया है वहीं उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार से जिला चिकित्सालय में तीन पद नर्सिंग अधीक्षक स्वीकृत है लेकिन वर्तमान में सिर्फ एक नर्सिंग अधीक्षक को कार्य सोपा गया है वहीं उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल चिकित्सालय में कार्यरत समस्त नर्सिंग कर्मियों को जिला राजकीय सांवलिया जी चिकित्सालय में हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि पीएमओ दिनेश वैष्णव ने अपने चाहतों सेवानिवृत्ति नर्सिंग कर्मचारी को आरएमआरएस मैं रखकर मेटल ऑफिस में बैठा रखा है जबकि कहई छात्र नर्सिंग इस काम के लिए चिकित्सालय में कार्य कर रहे हैं वहीं उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को समस्त नर्सिंग कर्मी अपनी मांगों को लेकर जयपुर में हुए प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे जिसकी सूचना जिला कलेक्टर और पीएमओ को लिखित में दी गई थी फिर भी पीएमओ की ओर से नर्सिंग कर्मियों को नोटिस जारी किए गए हैं जो कि न्याय संगत नहीं है
उन्होंने आगाह किया कि अगर 18 सितंबर तक उनकी सभी मांगों पर विचार नहीं किया गया मजबूरन पूरे जिले के नर्सिंग कर्मियों को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय भी लिया गया है जिसके समस्त जिम्मेदारी जिला एवं चिकित्सालय प्रशासन की होगी
0 टिप्पणियाँ