जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद अब बीजेपी ने विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट कभी भी जारी हो सकती हैं। इसी को देखते हुए आज शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर पहुंच रहे हैं।

दोनों नेता आज शाम और कल सुबह बीजेपी-संघ के नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। बैठक में विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे व चुनावों में संघ की भूमिका को लेकर विचार-विमर्श होगा।

शाम को होगी कोर कमेटी की बैठक
जेपी नड्डा और अमित शाह शाम करीब 7 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से दोनों नेता सीधे प्रदेश बीजेपी मुख्यालय आएंगे। यहां रात 8 बजे से बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आय़ोजित होगी।

बैठक में दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे, प्रदेश के सियासी समीकरणों को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं हाल ही में सम्पन्न हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान मिले फीडबैक को लेकर भी बैठक मे चर्चा की जाएगी।

कल संघ के नेताओं के साथ होगी बैठक
आज बीजेपी कार्यालय में बैठक के बाद नड्डा और शाह जयपुर में ही ठहरेंगे। कल सुबह दोनों नेता संघ कार्यालय जाएंगे। यहां दोनों संघ के नेताओं के साथ आगामी चुनावों में संघ की भूमिका पर विचार-विमर्श करेंगे।

वहीं लंबे समय से संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाशचंद को आगामी चुनावों के लिए बड़ी जिम्मेदारी देने पर भी चर्चा चल रही है। इसे लेकर भी नड्डा और शाह संघ के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। मानकर चला जा रहा है कि दोनों नेताओं के इस दौरे के बाद प्रकाशचंद नई भूमिका में नज़र आ सकते हैं।