सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर को संभाग बनाने की मांग को लेकर आज सर्व समाज के दो दर्जन से भी अधिक लोग सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति के बैनर तले कलेक्ट्रेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए । धरने पर बैठे सर्व समाज के लोगो का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा सवाई माधोपुर को संभाग घोषित नही किया जाता तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा । उनका कहना है कि सरकार द्वारा समय समय पर अलग जिले बनाकर बार बार सवाई माधोपुर के टुकड़े किये गए है । पहले दौसा फिर करौली और अब गंगापुरसिटी को जिला बनाकर सवाई माधोपुर जिले को बार बार तोड़ा गया है । सवाई माधोपुर जिला वर्तमान में भरतपुर संभाग में शामिल है जो किसी भी दृष्टि से सही नही है ,भरतपुर सवाई माधोपुर से करीब 225 किलोमीटर दूर पड़ता है ऐसे में लोगो को आने जाने में भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । सर्व समाज के लोगो का कहना है कि सवाई माधोपुर को संभाग बनाया जाए और सवाई माधोपुर सहित करौली ,गंगापुरसिटी और टोंक जिले को सवाई माधोपुर संभाग में शामिल किया जाए । उनका कहना है कि अगर सरकार द्वारा सवाई माधोपुर जिले को संभाग घोषित नही किया जाता है तो सर्व समाज के लोग सड़को पर उतरेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।