जैसलमेर - मनीष व्यास 
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मंगलवार को रामदेवरा पहुंचे। उन्होंने बाबा के जयकारों के बीच लोकदेवता बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन किये, चादर चढ़ाई और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश में खुशहाली, सुखसमृद्वि और मानव कल्याण के लिए मंगल कामना की। 
लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला को पूजारी अरुण छंगाणी ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई एवं बाबा की पवित्र झारी का जन आचमन करवाया तथा प्रसाद दिया। यहां पर गादीपति भोमसिंह तंवर एवं रामदेवरा सरपंच समन्दरसिंह तंवर ने माला पहनाई। श्री बिरला ने मंदिर परिसर में कतारबद्व खड़े बाबा के भक्तजनों के पास गये एवं उनका अभिवादन स्वीकार किया।
उन्होंने बाबा रामदेव मंदिर समिति द्वारा मेलार्थियों के लिए संचालित की जा रही निःशुल्क भोजनशाला का अवलोकन किया। यहां पर गादीपति तंवर व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर, साफा पहना कर तथा शाॅल औढाकर कर सम्मान किया एवं बाबा की तस्वीर भेंट की। यहां पर स्वामी प्रतापपुरी महाराज, समाजसेवी नारायणसिंह तंवर, उपखण्ड अधिकारी पोकरण गोपाल परिहार भी उपस्थित रहे। यहां पर लोकसभा अध्यक्ष को अमरसिंह तंवर ने उनके द्वारा लिखित पुस्तक श्री रामदेव रामायण भेंट की।
लोकसभा अध्यक्ष के रामदेवरा हैलीपेड उतरने पर पोकरण के पूर्व विधायक शैतानसिंी राठौड़, स्वामी प्रतापपुरी महाराज, प्रधान सांकड़ा भगवतसिंह तंवर,मदनसिंह राजमथाई के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण गोपालसिंह, नायब तहसीलदार माधवदान रतनू भी उपस्थित थे। इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को आर.ए.सी. की टूकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
लोकसभा अध्यक्ष का जैसलमेर हैलीपेड पर स्वागत
लोक सभा अध्यक्ष श्री बिरला के जैसलमेर एयरपोर्ट हैलीपेड पहुंचने पर जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने उनकी अगवान की तथा  पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, डाॅ. जितेन्द्रसिंह, सांगसिंह भाटी, पूर्व नगरपरिषद सभापति कविता कैलाश खत्री, पूर्व प्रधान करुणा कंवर, विक्रमसिंह नाचना , चन्द्रप्रकाश शारदा , तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली तथा पवनकुमारसिंह सिहड़ार के साथ ही जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।