जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने आठ कमेटियां बनाई हैं। सीडब्ल्यूसी मेंबर सचिन पायलट को किसी कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनाया है, पायलट को कमेटियों में मेंबर की जिम्मेदारी दी है। सीडब्ल्यूसी मेंबर सभी चुनावी कमेटियों में एक्स ऑफिसयो मेंबर होते हैं।

सीएम अशोक गहलोत कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कोर कमेटी के संयोजक बनाए गए हैं। विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को मेनिफेस्टो कमेटी अध्यक्ष, हरीश चौधरी को स्ट्रैटेजिक कमेटी अध्यक्ष, ममता भूपेश को मीडिया और कम्युनिकेशन कमेटी अध्यक्ष बनाया है।

पायलट समर्थक मंत्री मुरारीलाल मीणा को पब्लिसिटी और पब्लिकेशन कमेटी अध्यक्ष, प्रमोद जैन भाया को प्रोटोकॉल कमेटी अध्यक्ष बनाया है। चुनावी कमेटियों के अध्यक्ष बनाए गए नेता हर कमेटी में एक्स ऑफिसियो मेंबर रहेंगे।

दो दलित मंत्रियों को कमेटियों का अध्यक्ष बनाकर सियासी मैसेज
चुनावी कमेटियों में सियासी संतुलन साधने का प्रयास किया गया है। गोविंद मेघवाल को कैंपेन कमेटी अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने दलित वोटर्स को मैसेज देने का प्रयास किया है। दो कमेटियों के अध्यक्ष दलित हैं, मेघवाल के अलावा प्रचार कमेटी अध्यक्ष ममता भूपेश भी दलित वर्ग से आती हैं। चुनावी कमेटियों में दलित, सवर्ण, जाट, वैश्य, ब्राह‌मण, ओबीसी वर्ग से एक-एक अध्यक्ष बनाए गए हैं।

वैभव गहलोत कैंपेन कमेटी और निरंजन आर्य मेनिफेस्टो कमेटी में मेंबर
आरसीए अध्यक्ष और सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को कैंपेन कमेटी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। सीएम के सलाहकार और पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति में मेंबर बनाया है।

गहलोत की अध्यक्षता में कोऑर्डिनेशन कमेटी में 26 नेता
अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बीडी कल्ला, डॉ. चंद्रभान, रघुवीर सिंह मीणा, नमोनारायण मीणा, रघु शर्मा, हेमाराम चौधरी, परसादी लाल मीणा, उदय लाल आंजना, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, भंवर सिंह भाटी, ताराचंद भगोरा, शांति धारीवाल, गुरमीत सिंह कुन्नर, मंजू मेघवाल, महेंद्र चौधरी और दिनेश खोड़निया।

कैंपेन कमेटी : मंत्री गोविंद मेघवाल कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष, चांदना उपाध्यक्ष
कैंपेन कमेटी में मंत्री गोविंद राम मेघवाल अध्यक्ष, मंत्री अशोक चांदना उपाध्यक्ष, विधायक राजकुमार शर्मा संयोजक, विधायक दानिश अबरार और चेतन डूडी सह-संयोजक होंगे।

ये नेता मेंबर: प्रताप सिंह खाचरियावास, रामलाल जाट, कृष्णा पूनिया, वैभव गहलोत, गणेश घोघरा, रामलाल मीणा, महेंद्र गहलोत, घनश्याम मेहर, गजेंद्र सिंह सांखला, किशनलाल जेदिया, जगदीश श्रीमाली, राखी गौतम, हेम सिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, यशवीर सूरा, नीतू कंवर भाटी। मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी मेंबर और चुनावी समितियों के अध्यक्ष कैंपेन कमेटी के एक्स ऑफिसियो मेंबर होंगे।

मेनिफेस्टो कमेटी में सीपी जोशी अध्यक्ष, नीरज डांगी उपाध्यक्ष
कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र समिति (मेनिफेस्टो कमेटी) में विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी अध्यक्ष, राज्य सभा सांसद नीरज डांगी उपाध्यक्ष, टीकाराम मीणा को संयोजक और पुखराज पाराशर सह संयोजक बनाए गए हैं।

ये नेता मेंबर: पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य, विजेंद्र सिंह सिद्धू, परेश व्यास, जाकिर हुसैन, कुलदीप सिंह पूनिया, शेर सिंह सूपा, गिरिराज गर्ग, जीएस बापना, रूप सिंह भारत, प्रोफेसर पीएस वर्मा, जगदीश चंद्र जांगिड़, सीताराम लंबा, डॉ. आईएन त्रिवेदी, हिम्मत सिंह गुर्जर, सुनील परिहार और वंदना मीणा इसके सदस्य बनाए गए हैं।

स्ट्रैटेजिक कमेटी में हरीश चौधरी अध्यक्ष
कांग्रेस की स्ट्रैटेजिक कमेटी में हरीश चौधरी को अध्यक्ष, धीरज गुर्जर उपाध्यक्ष, विधायक रोहित बोरा संयोजक, राम सिंह कुशवाहा और अमित चाचाण को सह संयोजक बनाया है।

ये नेता मेंबर: रामेश्वर डूडी, शकुंतला रावत, वाजिब अली, मदन प्रजापत, मानवेंद्र सिंह, रतन देवासी, मांगीलाल गरासिया, रूपाराम मेघवाल, कैलाश मीणा, मदन गोपाल मेघवाल, डूंगर राम गेदर, खानू खान बुधवाली, पवन गोदारा, विशाल जांगिड़, संगीता बेनीवाल, उर्मिला योगी, ललिता यादव, अजीत यादव, अमित मुद्गल, शमा बानो और जयंती बिश्नोई।

मंत्री ममता भूपेश मीडिया एंड कम्युनिकेशन कमेटी अध्यक्ष
महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को अध्यक्ष, प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी को उपाध्यक्ष, मुकेश भाकर को संयोजक, जसवंत गुर्जर और प्रशांत बैरवा को सह संयोजक बनाया है।

ये नेता मेंबर: राजकुमार जयपाल, सुरेश चौधरी, प्रतिष्ठा यादव, हरीश चौधरी सिरोही, राजेंद्र यादव, विक्रम स्वामी, पंकज मेहता, प्रदीप चतुर्वेदी, प्रतीक सिंह, पंकज शर्मा, नितिन सारस्वत, आईदान राम भाटी, दीनबंधु शर्मा, डिंपल राठौड़, प्रियदर्शी भटनागर, मोहम्मद इदरीश गौरी और संग्राम सिंह।

मंत्री मुरारी लाल मीणा पब्लिसिटी और पब्लिकेशन कमेटी अध्यक्ष
मंत्री मुरारी लाल मीणा अध्यक्ष, अर्जुन बामनिया उपाध्यक्ष, सुदर्शन सिंह रावत संयोजक,आरसी चौधरी और राजीव अरोड़ा को सह संयोजक बनाया है।
ये नेता मेंबर: परशुराम,दयाराम परमार, अशोक बैरवा, राजेंद्र चौधरी, सीताराम अग्रवाल, रामगोपाल बैरवा, महेंद्र सिंह खेड़ी, देशराज मीणा, नरेश चौधरी, राहुल भाकर, अभिमन्यु पूनिया, सुधींद्र मूंड, वीरेंद्र सिंह यूरी, क्रांति तिवारी, दीपांश हेमनानी और विजय जैन।

मंत्री प्रमाद जैन भाया की अध्यक्षता में प्रोटोकॉल कमेटी
मंत्री प्रमोद जैन भैया को अध्यक्ष, टीकाराम जूली उपाध्यक्ष, मुमताज मसीह संयोजक, रफी खान और पुष्पेंद्र भारद्वाज को सह संयोजक बनाया है।

ये नेता मेंबर: प्रहलाद झूरिया,नसीम अख्तर इंसाफ, जियाउर रहमान, किशनाराम बिश्नोई, विद्याधर चौधरी, संदीप चौधरी, वीरेंद्र झाला, कैप्टन अरविंद कुमार, रघुवीर सिंह राठौड़, छोटू राम मीणा, भीम सिंह चुंडावत, राजीव त्रेहान, प्रमोद सिसोदिया, माहिम खान, ललित बोरीवाल और बाबूलाल जैन।