भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता अगले महीने लगने की संभावना है। इसलिए अब मंत्री/विधायकाें की चिंता घोषित कामाें काे पूरा कराने अथवा शुरु कराने की है। इसलिए अगले सप्ताह से सरकार उद्धाटन/शिलान्यास के माेड पर आ जाएगी। भरतपुर शहर में ही करीब 480 कराेड़ के 25 कामाें के शिलापट्टों पर नाम लिख जाएंगे। इनमें 230 कराेड़ के 13 प्रमुख कार्य जिले के हैं।

मानसून में विदाई बेला में शिलान्यास-लोकार्पण की बारिश हाेगी। इन दैारान सभाएं भी करवाई जाएंगी। ताकि वाहवाही काे वाेट बैंक में बदला जा सके। महंगाई राहत कैंप के बाद सरकार का ये दूसरा बड़ा प्लान है जब जनता से सीधे कनेक्टिविटी की काेशिश की जाएगी। राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने बताया कि सभी डिपार्टमेंट से उनके यहां सितम्बर तक पूरे होने वाली परियोजनाओं या जिनका काम शुरू किया जा सकता है की सूची मांगी है। आयुर्वेद कालेज का जल्द लोकार्पण किया जाएगा। बाकी अन्य की भी जल्द शुरुआत की जाएगी।

प्रमुख कार्य : जिनके 15 दिन में हा़े सकते हैं लाेकार्पण

  • बयाना... 45.82 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। करीब 5 साल बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। शिलान्यास पूर्व विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल ने किया था। अप्रैल 2020 में पूरा हाेना था। अभी 15 फीसदी काम बकाया है।
  • नगर ... शहीद जीतराम राजकीय महाविद्यालय का करीब 6 कराेड़ की लागत से भवन निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।
  • डीग ... 4 करोड़ की लागत सी सी सड़कों का निर्माण अंतिम चरण में है। एक करोड़ की लागत से इंटरलॉकिंग खरंजों का निर्माण कराया जा रहा है।
  • कुम्हेर... जनूथर को जाने वाला सड़क मार्ग का निर्माण 35 करोड़ की लागत से हो रहा है। कुम्हेर से सौंख मार्ग 17 करोड़ की लागत से बन चुका है, गुनसारा से भरतपुर को जाने वाला सड़क मार्ग 18 करोड़ की लागत से बन रहा है।
  • वैर... 2 कराेड़ की लागत से जनजाति विभाग विकास की ओर से 50 बेड का छात्रावास 6 महीने पहले बनकर तैयार है।
  • कामां... 13 करोड़ से बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण दिसंबर तक पूरा हाेगा। कामां-पहाड़ी-गोपालगढ होते हुए कटी घाटी तक 75 कराेड़ की लागत 50 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसे दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस वे से लिंक किया जाएगा।
  • सीकरी.... सीकरी में 5.5 करोड़ की लागत से कॅालेज का भवन बन रहा है।
  • भुसावर... 4.5 किलोमीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा बाईपास के लिए 33.5 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है। निर्माण कार्य जारी है।
  • रूपवास ....4.5 कराेड़ रुपए से कालेज भवन का निर्माण सितंबर तक पूरा हाेना था। अभी अधूरा है। अफसर आचार संहिता लगने से पहले पूरा करने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।
  • विरोध के चलते वेटनरी कॉलेज निर्माण कार्य रुका

    1. वेटनरी कालेज... नुमाइश मैदान में 11.92 हैक्टेयर जमीन वेटेरनरी कालेज काे ट्रांसफर हा़े चुकी है। निर्माण कार्य के टेंडर ताे हा़े गए हैं, लेकिन विराेध के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ रुकवा दिया गया है।
    2. ऐेतिहासिक महत्व के भवनाें काे रिनाेवेशन... भरतपुर शहर के 10 दरवाजाें, टाउन हाल और सेवर के ब्रजेंद्र बिहारी जी मंदिर का रिनोवेशन कराया जा रहा है। यह काम अधूरा है। इसका शिलान्यास किया जा चुका है। इस पर करीब 28 कराेड़ की लागत आएगी।