जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अभ्येति फाउंडेशन तहत दो महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ वक्ता अपनी बात कहेंगे।
22 सितंबर 2023 को डॉक्टर राज नेहरू,वाइस चांसलर, विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, हरियाणा सिखाएंगे कि कैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सफल करियर बनाने में मदद करते हैं।
23 सितंबर 2023 को डॉ. भावेश मील, वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट,हार्ट और जनरल हॉस्पिटल, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय सी पी आर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
दोनो कार्यक्रम जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, कूकस में आयोजित होंगे।
सीमा भटनागर, फाउंडर-डॉयरेक्टर,अभ्येति फाउंडेशन बताती है की इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होकर आप जीवन कौशलों के महत्व को समझ और अपने करियर को और भी सफल बना सकते है साथ ही जीवन में आवश्कता पड़ने पर सी पी आर के माध्यम से जीवन बचाने की कौशल सिख सकते है।
साथ ही वो बताती है की फाउंडेशन के तहत हर साल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कर शिक्षा और मेडिकल फील्ड में उत्कृष्ट काम कर रहे लोगो को महर्षि गुरु वशिष्ठ अवार्ड और महर्षि गुरु शुश्रुत अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह एक महत्वपूर्ण इवेंट होगा जिसमें स्वास्थ्य और जीवन को बचाने के लिए सामान्य लोगों को साक्षर किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ