जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में 120 करोड़ की लागत से कॉरिडोर बनेगा। इस कॉरिडोर को काशी विश्वनाथ और उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। हवामहल से विधायक और जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बुधवार को पूजन कर कॉरिडोर की नींव रखी। इस दौरान मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी भी मौजूद रहे।

हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में विकास कामों के लिए 20.30 करोड़ रुपए का फंड मंजूर किया था। सीएम ने बजट में 120 करोड़ की लागत से गोविंद देवजी मंदिर का कॉरिडोर बनाने और दूसरे विकास काम करवाने की घोषणा की थी।

मंत्री महेश जोशी ने कहा- गोविंद देव जी मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। दूर-दराज से भक्त यहां दर्शन के लिए आते है। इसी आस्था का ध्यान रखते हुए सीएम गहलोत ने घोषणा की थी। कॉरिडोर की शिलान्यास रख निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। गोविंद देवजी मंदिर के कॉरिडोर को काशी विश्वनाथ और उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने का प्लान तैयार हो चुका है। आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया इसको मूर्त रूप देंगे।