बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों के लिए टिकट मांगने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। खास बात ये है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार लोकेश शर्मा ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के सामने कांग्रेस से टिकट मांगा है। शर्मा ने बीकानेर पश्चिम के साथ बीकानेर पूर्व से भी टिकट के लिए आवेदन भेजा है। अब बीकानेर पश्चिम से 18 नेताओं ने टिकट की डिमांड कर दी है, वहीं बीकानेर पूर्व में ये संख्या बढ़कर 38 तक पहुंच गई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार लोकेश शर्मा पिछले एक साल से बीकानेर में सक्रिय हैं। उनके दर्जनभर दौरे बीकानेर में हो चुके हैं। इस बीच उन्होंने बीकानेर पश्चिम में आने वाले मोहल्लों में भी अपनी पहुंच बनाने का प्रयास किया। इस बीच शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने उनके संबंध में बयान देकर राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू कर दी थी। अब लोकेश शर्मा ने आवेदन करके इसे और बल दे दिया है। बीकानेर पश्चिम से डॉ. कल्ला को अकेले दावेदार माना जा रहा था, जबकि उनके सामने 17 और पार्टी कार्यकर्ताओं ने टिकट का दावा ठो दिया है। अभी इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
पश्चिम से ये मांग रहे हैं टिकट
डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला, अब्दुल मजीद खोखर, नितिन वत्सस, गुलाम मुस्तफा, राजकुमार किराडू, गोपाल पुरोहित, आनंद जोशी, अरुण व्यास, रवि पुरोहित, भीखाराम कडेला, सुभाष स्वामी, डॉक्टर राजू व्यास, लोकेश शर्मा, गोपाल गहलोत, किशन तंवर, राकेश सांखला, नित्यानंद पारीक, दिन मोहम्मद मोलानी।
बीकानेर पूर्व से रिकार्ड आवेदन
बीकानेर पूर्व की सीट पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित 38 कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगा है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबू जयशंकर जोशी, यूआईटी के पूर्व चैयरमेन मकसूद अहमद, वल्लभ कोचर, सलीम भाटी, शांतिलाल सेठिया, शशिकांत शर्मा, सुनीता गौड़, गजेंद्र सिंह सांखला, सुमित कोचर, अमीन साह, सलीम कल्लर, संजय आचार्य, गुलाम मुस्तफा, आनंद सिंह सोढा, नागेंद्र पाल सिंह शेखावत, मनोज विश्नोई, सींवरी चौधरी, कर्नल शिशुपाल सिंह मोहम्मद सलीम सोढा, लोकेश शर्मा, गोपाल गहलोत, कौशल दुग्गड़, डॉ. पी.के.सरीन, प्रहलाद सिंह मार्शल, डी.सी. गहलोत, अरविंद मिड्ढा, लालचंद आसोपा, रिद्धकरण सेठिया, मनोज गहलोत, अंकुर शुक्ला, नंदलाल जावा, एडवोकेट पिंकी कौशिक, श्याम कुमार तंवर, जितेंद्र सिंह रायसर, जोगेंद्र जोईया, सरिता राठौड़, बनवारी शर्मा
खाजूवाला से छह की दावेदारी
देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि बीते दो दिनों में ब्लॉक बैठकों का आयोजन नोखा, श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत, लूणकरनसर में किया जा चुका है। आज बुधवार को खाजूवाला व छत्तरगढ़ की ब्लॉक बैठक पूगल के अम्बेडकर भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व खाजूवाला-नोखा विधानसभा प्रभारी योगेश नागर ] खाजूवाला ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कांग्रेस देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विशेषता है कि हर कार्यकर्ता को तवज्जो देती है और पूर्णरूप से अवसर प्रदान करती है। बैठक के दौरान खाजूवाला से गोविन्दराम मेघवाल, सरिता चौहान, रेवतराम पंवार, मदनगोपाल मेघवाल, सुषमा बारुपाल, पृथ्वीराज मेघवाल ने विधानसभा उम्मीदवार फॉर्म जमा करवाए।
0 टिप्पणियाँ