भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
जिले के गाडरमाला गांव में वेल्डिंग की आड में बंदूकों का काम किया जा रहा था। सोमवार को कारोई पुलिस को इस बात की भनक लगते ही वेल्डिंग हाउस पर छापा मार दिया। पुलिस ने दुकान ने तीन टोपीदार बंदूक व बंदूक बनाने वाले औजार व अन्य सामान मिला। पुलिस ने मौके से एक आदमी को गिरफ्तार किया है। जिससे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कारोई थाना प्रभारी हंसपालसिंह ने बताया कि सोमवार को थाने के कांस्टेबल अशोक कुमार ने सूचना दी कि गाडरमाला की एक वेल्डिंग की दुकान पर हथियारों का काम किया जा रहा है। इस पर थाना हंसपाल जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। दुकान का नाम गरीब नवाज इंजीनियरिंग वर्कर्स के नाम थी। दुकान के अंदर एक आदमी बंदूक का काम कर रहा था। पुलिस को देखकर उसने बंदूक एक तरफ रखी। जांच करने पर पुलिस को दुकान से तीन टोपीदार बंदूक, बंदूक के गुट्टे, ट्रिगर सहित औजार मिले। इसके बाद पुलिस ने दुकान में बैठे गाडरमाल निवासी मोहम्मद उस्ता पुत्र अल्लाबक्ष को गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ