सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
सीकर के दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह की पत्नी रीटा सिंह ने आज जननायक जनता पार्टी ज्वाइन कर ली हैं। राजधानी जयपुर में हुए पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में रीटा सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं।
इससे पहले रीटा सिंह सीकर में कांग्रेस पार्टी से जिला प्रमुख के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। इनके ससुर नारायण सिंह पिछले कई दशकों से कांग्रेस पार्टी में रहते हुए पीसीसी चीफ सहित कई पदों पर रह चुके हैं।
पति के सामने चुनाव लड़ने की संभावना
रीटा सिंह ने जजपा से दांतारामगढ़ सीट पर लड़ सकती हैं। अब कांग्रेस वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित करती है तो चुनाव मैदान में पति-पत्नी के आमने-सामने होने की संभावना हैं। दोनों के बीच लंबे समय से अनबन भी चल रही हैं। जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा में भाजपा को समर्थन दिया हुआ है।
ऐसी ही स्थिति राजस्थान में भी देखी जा सकती है जहां दांतारामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा अपने उम्मीदवार को न उतारकर जजपा के साथ गठबंधन करके रीटा सिंह को उम्मीदवार बना सकती हैं। हालांकि अभी तक इस पर दोनों ही पार्टियों की तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया गया हैं। हालांकि रीटा सिंह ने बीते कई दिनों से कांग्रेस पार्टी कार्यक्रमों से दूरियां बना ली थी।
0 टिप्पणियाँ