जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में नवबंर में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट तैयार की है। इसका ड्राफ्ट प्रारूप प्रकाशित किया है। इस प्रारूप की अगर पिछले विधानसभा चुनाव से तुलना करे तो राज्य में पिछले 5 साल के अंदर 42 लाख 8 हजार से ज्यादा वोटर्स की संख्या बढ़ गई है। पूरे राज्य में अब वोटर्स का आंकड़ा 5.18 करोड़ के पार पहुंच गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग से जारी ड्राफ्ट प्लान के मुताबिक दिसंबर 2018 तक राज्य कुल वोटर्स की संख्या 4 करोड़ 76 लाख 72 हजार थी। जो इस अगस्त 2023 तक बढ़कर 5 करोड़ 18 लाख 81 हजार से ज्यादा हो गई है। अभी करीब एक महीने तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम जारी रहेगा। फाइनल प्रारूप 4 अक्टूबर को प्रकाशित किया जाएगा।

प्रतापगढ़ में सबसे कम वोटर्स बढ़े
पिछले 5 साल के अंदर प्रतापगढ़ ऐसा जिला है। जहां सबसे कम वोटर्स की संख्या बढ़ी है। यहां जनवरी 2019 से अगस्त 2023 तक कुल 36 हजार 332 वोटर्स बढ़े है। इधर जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 3.72 लाख वोटर्स बढ़े हैं। इसके अलावा बाड़मेर, अलवर, जोधपुर, नागौर ऐसे जिले है जहां पिछले पांच साल में वोटर्स की संख्या 2 लाख से ज्यादा बढ़ी है।

जैसलमेर में सबसे कम वोटर्स
निर्वाचन आयोग से जारी ड्राफ्ट रिपोर्ट में सबसे कम वोटर्स जैसलमेर जिले में है। यहां कुल वोटर्स की संख्या 4.65 लाख है। इसके अलावा बारां, बूंदी, धौलपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर और सिरोही ऐसे जिले है। जहां वोटर्स की संख्या 10 लाख से कम है।

जयपुर में सबसे ज्यादा लोग करेंगे वोट
राजधानी जयपुर का पुनर्गठन करके भले ही 4 जिलों में बांट दिया हो, लेकिन यहां चुनाव अब भी पुराने जिले के अनुसार ही करवाए जा रहे है। जयपुर में इस बार 49 लाख 56,342 से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। इसके बाद सबसे ज्यादा वोटर्स की सूची में दूसरा नंबर अलवर का आता है, जहां 27.10 लाख वोटर्स है।

सबसे ज्यादा मतदाता वाले पांच जिले

जिलामतदाताओं की संख्या
जयपुर49,56,342
अलवर27,10,496
जोधपुर26,73,079
नागौर26,50,550
सीकर21,64,582

सबसे कम मतदाता वाले पांच जिले

जिलामतदाताओं की संख्या
जैसलमेर4,65,477
प्रतापगढ़5,20,329
सिरोही8,06,498
बूंदी8,47,373
धौलपुर8,62,430