कोटा ब्यूरो रिपोर्ट। 

कोटा में पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क के भव्य उद्घाटन का काउंट डाउन शुरू हो गया है। 3 और 4 सितंबर को प्रस्तावित उद्घाटन के चलते यूआईटी की टीम तैयारियों में जुटी है। रिवर फ्रंट के हर घाटपर मिनट टू मिनट मॉनिटरिंग कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। यूआईटी ओएसडी आरडी मीना, सचिव राजेश जोशी और आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी और पश्चिमी छोर का अवलोकन किया।

रिवर फ्रंट की एंट्री और एग्जिट के लिए डिजिटल सिस्टम इंस्टॉलमेंट सहित पर्यटकों की सुरक्षा इंतजामों की मौके पर ही समीक्षा की गई। चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन समारोह के मद्देनजर अंतिम चरण की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया । टीम ने प्रत्येक घाट का दौरा किया और लाइटिंग के साथ साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को देखा।

पश्चिमी छोर के जवाहर घाट, गीता घाट, शांति घाट, नंदी घाट, वैदिक घाट समेत शौर्य चौक, प्रशासनिक भवन और रिवर फ्रंट पर पर्यटकों के लिए बेहतरीन सुविधाएं होंगी।