उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने रविवार को संभागीय आयुक्त और कलेक्टर की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। जिसमें सरकारी के आगामी दिनों में प्रस्तावित कार्यक्रम और योजनाओं की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि जुलाई माह में सरकार की योजना अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना शुरू होनी है। वहीं राजीव गांधी ओलिंपिक खेल भी होने हैं। 3 जुलाई को पालनहार लाभार्थी उत्सव और आगामी शनिवार से स्कूलों में नो बैग डे के तहत संविधान की उद्देश्यिका पाठन की भी शुरुआत की होगी। जिसकी प्रभावी तैयारियों के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने 25 जुलाई 2023 से शुरू होने वाली सीएम अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना की जिलास्तर से जारी निविदाओं की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने सभी कलक्टर को व्यक्तिगत रूप से एक-एक बिंदु पर ध्यान देते हुए समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए।

10 जुलाई से शुरू होंगे राजीव गांधी ओलिंपिक खेल
मुख्य सचिव ने 10 जुलाई से शुरू होने वाले राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेल ओलम्पिक की तैयारियां की भी समीक्षा की। इसमें पंजीकृत खिलाड़ियों, टीम, कलस्टर गठन खेल मैदान एवं सामग्री आदि की गई तैयारियां की जानकारी ली।

वीसी दौरान उदयपुर जिला मुख्यालय से संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी जुड़े रहे।