चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
भाजपा के नवनियुक्त महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर आमजन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत महंगाई राहत केंद्र के नाम पर आमजन को गुमराह कर रहे हैं।  प्रदेश की जनता अब प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकने का मानस बना चुकी है।
दामोदर अग्रवाल भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद आज पहली बार चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां पर उन्होंने इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में भाजपा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन मे भाग लेने के पश्चात मीडिया से  बात करते हुए एक छोटे से किसान के बेटे को प्रदेश के इस महत्वपूर्ण पद पर बैठाने के लिए उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को आमजन हितार्थ बताते हुए कहा कि विगत 9 वर्षों में आमजन को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिला है जिसके कारण उनका जीवन स्तर भी सुधरा है। उन्होंने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले साढे 4 सालों में सरकार ने जनता को गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि किसानों का ना तो संपूर्ण कर्जा माफ हुआ है और ना ही नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता मिला है वही पीछे के रास्ते से समय-समय पर बिजली की दरों में वृद्धि करके आमजन की जेब पर डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल और डीजल  सबसे अधिक वेट होने के कारण महंगा मिल रहा है जिसके कारण महंगाई की मार आमजन को जल्दी पढ़ रही है।