श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
श्रीगंगानगर में 18 वर्ष के बाद या पहली बार जिस लड़की या महिला का वोट बना है उन महिला नव मतदाताओं को ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में सम्मानित किया गया ।
भाजपा नेता महेश पेडीवाल व नगर विकास न्यास की पूर्व अध्यक्ष सीमा परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में नव मतदाताओं के अभिनंदन के साथ साथ उन्हें नवमतदाता प्रमाण पत्र दिया गया एवं मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा नेता महेश पेड़ीवाल ने कहा कि मतदान का संकल्प दिलवा कर सम्मानित होना अपने आप में एक बड़ी बात है ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रोफेसर कैलाश भसीन कार्यक्रम वा संयोजक महेश पेडीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में महिला मतदाताओं की भूमिका भी पुरुषों के बराबर है उन्हें अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देने का अधिकार है उन्होंने बताया कि महिलाओं के मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए शहर में पहली बार  मतदाता युवतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मतदान जागरूकता प्रश्नोत्तरी भी रखी गई जिसमें काफी युवतियों ने चुनाव से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए, उन्हें सम्मान प्रतीक भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रमजान अली चौपदार ने किया । इस अवसर पर डॉ संजीव चूघ ,हनुमान गोयल ,विजय गोयल ,अजय नागपाल, प्रदीप, लोकेश मनचन्दा आदि गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी तादाद में महिलाएं उपस्थित रहे।