भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।   

तालाब के किनारे मिट्‌टी खुदाई में चांदी के सिक्के मिले तो लूटने की होड़ सी मच गई। बड़ी संख्या में लोग फावडे़, गेंती लेकर पहुंचे और खुदाई शुरू कर दी। चर्चा है कि लोग 100 सिक्के निकालकर भी ले गए। मामला भीलवाड़ा जिले के पारोली क्षेत्र के अगरिया गांव की है।

तालाब की पाल पर शनिवार शाम इंद्र भगवान की पूजा-अर्चना करने के लिए तालाब की पाल के किनारे ग्रामीण मिट्‌टी खोद रहे थे। इस दौरान वहां मिट्टी में चांदी का सिक्का निकला। यह काफी पुराना था और उस पर 1916 अंकित था। सिक्कों पर प्रथम ब्रिटिश राजा जार्ज फ्रेडरिक अर्नेस्ट अल्बर्ट का फोटो बना हुआ है।

यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी पाल पर पहुंच कर खुदाई करने लग गए। अंधेरा होने तक ये लोग सिक्के तलाशते रहे। इसके बाद रविवार सुबह ये फिर वहां सिक्के तलाशने लग गए। उन्हें वहां 100 सिक्के और मिले। एक सिक्के का वजन 11.66 ग्राम है।

इधर, चांदी के सिक्के मिलने की सूचना के बाद पारोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से सिक्कों के बारे में जानकारी ली। वहीं रविवार को दो पुलिसकर्मी तैनात कर वहां किसी के भी जाने पर रोक लगा दी गई।