महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फीस में 100 गुना वृद्धि किए जाने पर भरतपुर/धौलपुर के एक मंत्री और 6 विधायकों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार कैंप लगाकर लोगों को राहत देने में जुटी है। ऐसे में एक साथ दो गुना फीस किया जाना पूरी तरह से गलत है। इसे वापस कराया जाएगा। कुछ विधायकों ने कुलपति से बात की है। पत्र लिखा है। मंत्री सुभाष गर्ग ने उच्च शिक्षा मंत्री से बात की है, जिन्होंने फीस वापस करवाने का आश्वासन दिया है।
इधर, छात्र संगठन भी विरोध में आ गए है। विद्यार्थियों ने फीस वृद्धि के विरोध में कलेक्ट्रेट पर कुलपति का पुतला जलाया और ज्ञापन देकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अन्यथा घेराव किया जाएगा। अभी परीक्षा फीस औसतन 2500 रुपए है, जबकि इस साल से यह 5500 रुपए हा़े जाएगी। इससे कॉलेज के विद्यार्थियों पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा।
1. मंत्री सुभाष गर्ग... बिना विद्यार्थियों को विश्वास में लिए एकाएक दो गुनी फीस कर देना अनुचित है। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री से बात की है और फीस वृद्धि रुकवाने का आग्रह किया है।
2. नदबई विधायक जोगेंद्र अवाना... परीक्षा शुल्क और संबद्धता शुल्क में अपेक्षा से अधिक वृद्धि की गई है। अन्य विश्वविद्यालयों ने 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि नहीं की है। वीसी को पत्र लिखकर पुनर्विचार के लिए कहा है।
3. बयाना विधायक अमरसिंह जाटव... विवि द्वारा एक साथ फीस में इतनी अधिक बढ़ोत्तरी जायज नहीं है। इससे बेरोजगार युवा छात्रों पर आर्थिक भार पडे़गा। विवि प्रशासन को फीस बढ़ाने के बजाए, पढ़ाई सुविधाएं विकसित करने पर जोर देना चाहिए।
4. बाड़ी विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा... बृज यूनिवर्सिटी की ओर से जो फीस बढ़ाई है वह गलत है। कई विद्यार्थियों पर पहले से जायज फीस जमा कराने के भी पैसे नहीं है। फीस बढ़ाना गलत है।
5. बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा... एक दम से इतनी फीस बढ़ाना गलत है। इसके लिए यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी और फीस वापसी के लिए कहेंगे।
6. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा... मेरी नोटिस में अभी आया है। यह गलत है। इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में कुलपति एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर फीस वृद्धि वापस कराई जाएगी। जिससे कॉलेज के विद्यार्थियों को राहत मिल सके और अतिरिक्त भार न पड़े। वर्ष 2019 में फीस वृद्धि 10 प्रतिशत, अब दोगुनी की आठ साल पहले खुली बृज यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2019 में 10 प्रतिशत फीस बढ़ाई थी, लेकिन इस साल परीक्षा फीस में करीब 3000 रुपए का इजाफा किया है। इसमें 2200 के आदेश हा़े गए है तथा 750 के आदेश दो-चार दिन में होंगे। इससे भरतपुर व धौलपुर जिले के 1.45 लाख स्टूडेंट पर करीब 43 करोड़ रुपए का भार आएगा। इसमें एल्युमिनाई एसोसिएशन शुल्क 500 रुपए, केंद्रीय पुस्तकालय 500 रुपए, विकास शुल्क 500 रुपए, स्टूडेंट वेलफेयर शुल्क 500 रुपए तथा प्री रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपए हैं।
7. नगर विधायक वाजिब अली... सरकार लोगों को राहत देने में जुटी है। ऐसे में 100 गुना फीस बढ़ाने के निर्णय पूरी तरह गलत है। फीस वृद्धि वापस होनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ