राजस्थान से सटे इंटरनेशनल पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते लगातार ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। अब तक ये मामले श्रीगंगानगर से सटे इलाकों से आ रहे थे, लेकिन अब तस्करों ने बाड़मेर के रास्ते भी अपने गुर्गों को एक्टिव कर दिया है। बाड़मेर जिले से सेट बॉर्डर पर सुरक्षा एजेसिंयों से मिले इनपुट के आधार बीएसएफ, पुलिस और एनसीबी ने शनिवार को इंडो-पाक बॉर्डर बाड़मेर के केलनोर इलाके के गांव में संयुक्त कार्रवाई की है। बॉर्डर से महज 150 मीटर दूर एक खेत में इंटरनेशनल कॉफी ब्रांड के पैकेट में पैक किए हुए हेरोइन से भरे 11 पैकेट बरामद किए है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। हालांकि, एजेंसियां आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बॉर्डर से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि पाकिस्तान से तारबंदी क्रॉस करके हेरोइन की बड़ी खेप बाड़मेर के रास्ते पहुंची है। स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी। शनिवार को कार्रवाई करते हुए हेरोइन की खेप चौहटन हुरो का तला गांव से बरामद की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी तस्करों ने तारबंदी के ऊपर से हेरोइन पैकेट फेंके हैं। तारबंदी से करीब 150 मीटर दूर तक फेंकी थी। इसके बाद स्थानीय तस्करों ने ताराबंदी से कुछ ही दूरी पर एक गड्ढे में इसे छुपा दिया था। इन 11 पैकेट की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई हैं।
कॉफी पैकेट में छुपाई थी हेरोइन
सुरक्षा एजेसियों के सूत्रों के मुताबिक हेरोइन इंटरनेशनल कॉफी का ब्रांड (Segafredo coffee) के पैकेट के अंदर हेरोइन पैकेट पैक किए हुए थे। डंपिग के बाद तारबंदी के पास गड्ढें में छुपाए दिए थे।बॉर्डर से जुड़ी सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉर्डर और स्थानीय संयुक्त एजेंसियों ने कार्रवाई कर पैकेट बरामद किए। हेरोइन तस्करी से जुड़े तस्कर पुलिस व बीएसएफ के हत्थे नहीं लगे है। कार्रवाई के दौरान चौहटन डिप्टी धमेंद्र डूकिया समेत बीएसएफ व एनसीबी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
तारबंदी के पास हेरोइन डंप करवा रहे हैं
पाकिस्तानी तस्कर भारत में सीमा के पास रहने वाले तस्करों को अपने जाल में फंसाकर हेरोइन डंप करवाने में सफल हो रहे हैं। यह हेरोइन की खेप पंजाब व दिल्ली के तस्करों तक पहुंचती है। पिछले एक साल में पाकिस्तानी तस्कर बिलाल ने 52 किलो हेरोइन बाड़मेर बॉर्डर से डंप करवाने में सफल हुआ है। यहां स्थानीय तस्कर भुट्टासिंह ने हेरोइन की खेप लेने के बाद पंजाब व दिल्ली के तस्करों तक भी पहुंचाई है। हालांकि, एक माह पहले भुट्टासिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। इसके बाद अब फिर नए रूट केलनोर बॉर्डर की तरफ से खेप डंप हुई है।
2 माह पहले दो घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया था
दो माह पहले 2 मई की रात दो घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुसकर तारबंदी को पार कर रहे थे। यहां बीएसएफ के जवानों की सतर्कता के चलते उन्हें रोकने के लिए चेतावनी दी गई। इसके बावजूद घुसपैठिए सीमा में घुस गए। बीएसएफ के जवानों ने गोली मारकर उन्हें मार गिराया था। उनके कब्जे से बीएसएफ ने हेरोइन के 3 पैकेट बरामद किए थे। इसके बाद बाड़मेर में यह दूसरी कार्रवाई हुई है।
2017 के बाद पकड़ी गई हेरोइन
2017 : सदर पुलिस ने 4 किलो 440 ग्राम हेरोइन बरामद की।
2019 : सेड़वा पुलिस ने 2 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की
2021 : बिजराड़ थाना क्षेत्र में 7 किलो हेरोइन बरामद की।
2021 : गिराब क्षेत्र में 22 किलो हेरोइन एटीएस ने बरामद की।
2022 : पांचला बॉर्डर पर 14.740 किलो हेरोइन बरामद की।
2023 : जैसलमेर में 9 किलो हेरोइन पकड़, 4 तस्कर गिरफ्तार
2023 : दो घुसपैठियों के कब्जे से 3 किलो हेरोइन पकड़ी।
0 टिप्पणियाँ