हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में श्री धनपत माली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश) हनुमानगढ़ द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर न्यू लाईफ नशा मुक्ति केन्द्र व बालाजी नशा मुक्ति केन्द्र पर अलग-अलग विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाकर धनपत माली द्वारा बताया कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग व इसका नियमित सेवन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। इनका सेवन कई सामाजिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है। नशा न केवल आपके लिए बल्कि आपके आसपास के सभी लोगों के लिए खतरनाक है। जो लोग नशा करते हैं उनमें कई प्रकार की घातक बीमारियां होती है। नशे की आदत से हमारे परिवार व समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है, हमारा सामाजिक स्तर गिरता है, जिसका असर सीधा बच्चों के भविष्य पर पड़ता है। सचिव द्वारा बताया गया कि नशे से छुटकारा पाया जा सकता है। स्वास्थ्य ही हमारा असली धन है क्योंकि बिना धन के भी हम अपना जीवन ख़ुशी से जी सकते है, लेकिन यदि हमारा स्वास्थ्य सही नहीं है, तो हम अपना जीवन ख़ुशी से नहीं जी सकते है। अच्छा स्वास्थ्य ही हमें बीमारियों से दूर रखता है और हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। हमें जीवन में धन कमाने व सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए भी स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है। विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के पश्चात नशीली दवाओं के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ शपथ दिलाई व अलग-अलग पोस्टरों का विमोचन किया गया।