श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
श्रीगंगानगर भाजपा का प्रबुद्ध जन सम्मेलन आज जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और आवासन मंडल के पूर्व अध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार अजय पाल सिंह ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी सरकार ने एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को सबसे अधिक सम्मान दिया है। उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी सरकार में 60% मंत्री पद इन्ही वर्ग के लोगों को दिए गए हैं। नरेंद्र मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है और यह हमारा सौभाग्य है की हम श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से अपने सामने होते देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं कार्यो की बदौलत इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान में और 2024 में एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद निहालचंद ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर में बने सिंथेटिक पर अभ्यास करके एक खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है तो इसका श्रेय श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए न जाने कितने वर्षों से श्रीगंगानगर जिले के लोग तरस रहे थे जिसका निर्माण कर इस इलाके को सौगात देने का काम श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा की गरीब कल्याण को समर्पित श्री नरेंद्र मोदी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन तक लेकर जा रहा है और जिले के उन हिस्सों में भी हम नरेंद्र मोदी सरकार के लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं जहां पर पहुंचने का 70 सालों में किसी सरकार ने सपना तक नहीं देखा था। आज देश विकास के पथ पर निरंतर दौड़ रहा है तो इसका सारा का सारा श्रेय श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। उन्होंने कहा की आज के इस प्रबुद्ध जन में सम्मिलित इस जिले के विद्वजन इस बात का आकलन कर सकते हैं की केंद्र की पिछली सरकारों और मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यों के क्रियान्वयन में कितना अंतर है‌।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया ने कांग्रेस द्वारा लगाए गये आपातकाल को देश के लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा की वह दिन भारत के लोकतंत्र का काला अध्याय हैं। प्रबुद्ध जन सम्मेलन को अनूपगढ़ विधायक श्रीमती संतोष बावरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह सोढ़ी पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू व ओपी महेंद्रा सादुलशहर पूर्व चेयरमैन प्रदीप खीचड़ कार्यक्रम संयोजक किशन सोनी सूरतगढ़ चैयरमेन ओमप्रकाश कालवा पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम मौर्य जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट व सरदूल सिंह कंग ने भी संबोधित किया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि और वंदे मातरम् के गायन से किया गया। कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले श्री लीलाधर सेन, श्री भंवर लाल जी,श्री लक्ष्मी नारायण जी को सम्मान प्रतीक भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में सफल मंच संचालन क्रांति चुघ और कुशल जैन ने किया। जयदीप बिहानी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी के द्वारा राष्ट्रगान के गायन से हुआ।
आज के इस कार्यक्रम में डॉ बबीता गौड़, सुभाष गुप्ता, हनुमान गोयल, गिरीश चावला, पार्षद प्रेम घोड़ेला, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़, सुशील अरोड़ा, बलविंद्र सिंह मग्गो, मनीष प्रजापत, श्रीचंद चौधरी, चिमन मधु, डॉ स्वाती मालीवाल, अमन सहारण, मंगलचंद डाल, विजेंद्र अग्रवाल, प्रताप सिंह शेखावत, नम्रता सिंह, हरजिंद्र सिंह, रतन गणेश गढ़िया, रामगोपाल यादव, परमजीत कोहली, अजय लक्की दावड़ा, रामस्वरूप मिड्ढा, करनैल सिंह कचूरा, जसमत सिंह, अमरजीत सिंह, महेश जोशी, अरविंद जाटव, शंकर शर्मा, जगरूप सिंह, सरिता रवि चौहान, सुभाष गहलोत, विक्रमपुरी, शारदा देवी, दीपक नागोरी अमित पंवार अनवर खान प्रहलादराय टाक, रमजान अली चौपदार, सुमित नागपाल, दीपक डूंगाबूंगा, मोहनलाल बेदी, एडवोकेट मुकेश भंडारी, पूर्ण चंद्र मौर्य, अजय लिंबा, कश्मीरी धमीजा, सुरेंद्र दुखिया, शरण पाल सिंह मान, आरती शर्मा, सुखजिंद्र सिंह सुक्खी, महेश पेड़ीवाल, राजू छाबड़ा, काजल छाबड़ा, किशन चौधरी, गुरविंद्र सिंह राठौर, नम्रता सिंह, डॉ सुखदेव बराड़, दलीप सहारण, अजय सिहाग, जसकरण सरां, अरविंद स्वामी व साधुराम भोभरिया सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।