जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राज्य कर्मचारियों को पड़ने वाली आकस्मिक जरुरत केमद्दे नजर सीएम गहलोत ने 'अर्न्ड सैलरी एडवांस विथड्रॉल एक्सेस स्कीम, को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कर्मचारियों को महीने के अंत से पहले ही आनुपातिक रूप से सैलरी का एडवांस दिया जा सकेगा। यह समस्त कारवाही राजस्थान फिनेंशियल सर्विस डिलीवरी लिमिटेड द्वारा की जाएगी। इस अग्रिम वेतन का समायोजन अगले माह के वेतन से किया जाएगा। 1 जून से यह योजना प्रभावी हो जाएगी। सीएम गहलोत का यह कदम उनकी इस वर्ष की बजट घोषणा के अनुरूप है।
0 टिप्पणियाँ