अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उपनिरीक्षक व प्लाटून कमाण्डर भर्ती परीक्षा, 2021 के साक्षात्कार का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। इसमें आयोग द्वारा सफल अभ्यर्थियों की संयुक्त वरीयता सूची जारी की गई है। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 8 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध संयुक्त वरीयता सूची के अनुसार रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। प्रत्येक रोल नंबर के सम्मुख कोष्ठक में अभ्यर्थी का मेरिट क्रमांक एवं वर्ग अंकित किया गया है। इनमें से स्पष्ट रूप से पात्र अभ्यर्थियों के नाम महानिदेशक एवं महानिरीक्षक पुलिस, राजस्थान जयपुर को अभिस्तावित किए जाएंगे। उक्त परिणाम माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में विचाराधीन याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अध्याधीन रहेगा।
उक्त परीक्षा के कुल 859 पदों के लिए चरणबद्ध साक्षात्कार 23 जनवरी से 30 मई 2023 तक आयोजित किए गए थे। आयोग द्वारा इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक किया गया था। इसके तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची 24 दिसंबर 2021 को जारी की गई थी। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत 11 अप्रेल 2022 को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों की सूची आयोग द्वारा जारी की गई थी।
0 टिप्पणियाँ